Weather Update Today: देश की राजधानी दिल्ली और उसे सटे NCR के इलाकों में एक बार फिर जमकर बारिश हुई है। गुरुवार शाम हुई बारिश से दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया साथ ही तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। बता दें कुछ दिनों पहले मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिमी भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बारिश होने की चेतावनी जताई थी। उसी के अनुसार आज (शुक्रवार) भी तेज बारिश होने का अनुमान है।
दिल्ली-NCR ही नहीं उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भी गुरुवार को बारिश हुई है। ऐसे में मौसम विभाग ने आज भी बारिश होने का अनुमान जताया है। IMD के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं मौसम खराब होेने की वजह से 22 उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया। इसमें 11 उड़ानों को लखनऊ, 8 उड़ानों को जयपुर और एक-एक को अहमदाबाद, चंडीगढ़ और देहरादून के लिए रवाना किया गया। तेज बारिश की वजह से सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई जिससे लोगों को आने-जाने में काफी मुश्किलें उठानी पड़ी।
IMD ने आने वाले दिनों के तापमान को लेकर अनुमान लगाया है कि 3 अप्रैल से एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी होगी और 5 अप्रैल तक यह 32 डिग्री तक पहुंच जाएगा।
ये भी पढ़ें: ट्वीटर पर फॉलोवर्स के मामले में मस्क ने कायम की बादशाहत, ओबामा को पीछे छोड़ बने नम्बर-1
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.