PM Modi in Bhopal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है। पीएम मोदी ने हाईटेक कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का लोकार्पण किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन मिली है। जो राज्य के लोगों को कई सुविधाएं देगी। साथ ही क्षेत्र के विकास का माध्यम बनेगी।
#WATCH | PM Narendra Modi flags off Bhopal-New Delhi Vande Bharat train at Rani Kamlapati railway station
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan and Railway minister Ashwini Vaishnaw also present pic.twitter.com/Aclm3FEy0i
— ANI (@ANI) April 1, 2023
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडियन रेलवे देश के छोटे कारीगरों और शिल्पकारों के काम को देश के हर कोने तक पहुंचाने का जरिया बन रही है। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के अंतर्गत अब कई जगहों पर 600 आउटलेट बनाए जा चुके हैं। जहां से लगभग 1 लाख लोग अब तक खरीदी कर चुके हैं। उन्होंने कहा, “आज देश में अनेकों रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण किया जा रहा है। आज देश के 6 हजार स्टेशनों पर वाई-फाई लगाए जा चुके हैं। वहीं, 900 से ज्यादा स्टेशनों पर सीसीटीवी लग चुका है। वंदे भारत एक्सप्रेस तो पूरे देश में हमारी युवी पीढ़ी में सुपरहिट हो चुकी है। साल भर इन ट्रेनों की सीटें फुल जा रही हैं। देश के हर कोने से इस ट्रेन को चलाने की मांग की जा रही है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “पहले सांसद कहते थे फलानी ट्रेन इस स्टेशन पर रोकने की व्यवस्था हो, लेकिन आज मुझे गर्व है जब सांसद मांग करते हैं कि हमारे यहां भी वंदे भारत जल्द से जल्द चालू हो। रेलवे यात्रियों की सुविधा बढ़ाए जाने का अभियान तेजी से चल रहा है।” पीएम मोदी ने कहा, “देश के बजट में रिकॉर्ड धन राशि रेलवे के लिए आवंटित की गई है। पहले संसद में रेलवे के विकास की बात होते ही घाटे की बात होने लगती थी, लेकिन अगर विकास की इच्छाशक्ति हो और नीयत साफ हो तो नए रास्ते निकल आते हैं।”
पीएम मोदी ने कहा, “हर साल रेलवे के बजट को हमेशा बढ़ाया गया है। अब एमपी में 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक का रेलवे बजट है, जबकि 2014 से पहले केवल 600 करोड़ रुपये रेलवे बजट था। आज रेलवे में कैसे आधुनिकरण हो रहा है इसका एक उदाहरण इलेक्ट्रिफिकेशन का काम भी है। देश के किसी न किसी हिस्से में रेल नेटवर्क का शत प्रतिशत बिजलीकरण हो चुका है। जिसमें मध्य प्रदेश भी शामिल है।”
उन्होंने कहा कि 2014 ले पहले 600 किमी का इलेक्ट्रिफिकेशन हुआ करता था। अब 6 हजार किलोमीटर का इलेक्ट्रिफिकेशन हो रहा है। मध्य प्रदेश अब पुरानी चीजों को पीछे छोड़कर विकास की एक नई गाथा लिख रहा है।
Also Read: IGI एयरपोर्ट पर दुबई जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, टेक-ऑफ के तुरंत बाद पक्षी से टकराया
Also Read: NATO से भारत को मिला ज्यादा इंगेजमेंट का ऑफर, अमेरिकी राजदूत ने कहा- ‘जुड़ाव के लिए दरवाजे खुले हैं’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.