Kerala Train Fire Case: केरल में एक ट्रेन में आग लगाने वाले के मामले में आरोपी शाहरुख सैफी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महाराष्ट्र के रत्नागिरी से पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है। जिसके बाद आज शुक्रवार, 7 अप्रैल को आरोपी शाहरुख को चीफ मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 11 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाने के कारण एक बच्चे समेत तीन लोगों की इसमें मौत हो गई थी। शाहरुख सैफी को पकड़ने के बाद केरल पुलिस के प्रमुख अमित कांत ने जानकारी दी थी कि अब पूरे मामले को लेकर उससे पूछताछ की जाएगी। अमित कांत ने कहा था, “हमें इस बात की तसल्ली है कि हमने उसे समय पर पकड़ लिया। यह एसआईटी (विशेष कार्य बल), विभिन्न केंद्रीय खुफिया एजेंसी और महाराष्ट्र पुलिस के संयुक्त प्रयासों से ही संभव हो पाया है।” उन्होंने आगजनी की घटना को लेकर कहा कि दो अप्रैल को इस घटना में जो लोग झुलसे हैं उनमें एक व्यक्ति 35 से 40 फीसदी तक झुलस गया है। जबकि अन्य लोगों की स्थिति स्थिर है।
#WATCH | Kerala: Shahrukh Saifi, accused in the Kozhikode train fire incident, brought to the Chief Judicial Magistrate's court in Kozhikode.
Police will seek his police custody as earlier today he was sent to judicial custody for 14 days. pic.twitter.com/unpCEZYXR6
— ANI (@ANI) April 7, 2023
केरल के कोझिकोड में रविवार 2 अप्रैल को एक एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद एक यात्री ने दूसरे यात्री पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। ट्रेन एलाथुर के नजदीक कोरापुझा पुल पर पहुंची और इस दौरान आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। हादसे में एक बच्चे समेत तीन यात्रियों की मौत हो गई थी। साथ ही 9 यात्री आग में झुलस गए थे। सभी लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.