Ramgopal Yadav On Atiq Ahmed Murder: यूपी प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार (15 अप्रैल) देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या के समय दोनों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। तभी हमलावरों ने गोलीबारी कर दी। घटना के बाद पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात के बाद उत्तर प्रदेश सरकार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। सपा राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने इस हत्या को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “अतीक और उनके भाई की हत्या पूरी तरह से सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है।”
रामगोपाल यादव ने ट्वीट कर कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से कहां था कि मिट्टी मे मिला देंगे। यह एक तरह से मुख्यमंत्री का आदेश फरमान था जो कुछ हुआ है यह उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ है।” उन्होंने कहा, “यह घटना लोकतंत्र के खात्मे की तरफ जाने वाला घटना है। राजशाही में ही ऐसा होता था राजा हीं सब कुछ होता था देश उसी तरफ जा रहा है।”
मुख्यमंत्री जी का फरमान” मिट्टी में मिलादेंगे”अतीक अहमद की सुप्रीम कोर्ट में याचिका- पुलिस अभिरक्षा में हत्या की आशंका के चलते सुरक्षा की माँग- No relief.फिर फेक encounters और पुलिस के घेरे में सुनियोजित हत्याएँ तो होनी ही हैं।कोई आश्चर्य नहीं कि अतीक के शेष बेटे भी मारे जाएँ !
— Prof. Ram Gopal Yadav (@proframgopalya1) April 16, 2023
सपा नेता ने कहा, “मीडिया ट्रायल की वजह से मारा गया है अतीक, सिर्फ एक केस में ही अतीक को सजा हुई है। लेकिन मीडिया ने अतीक को माफिया बना दिया।” रामगोपाल यादव ने कहा, “अतीक और उनके भाई की हत्या पूरी तरह से सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है। मुख्यमंत्री जी का फरमान मिट्टी में मिला देंगे। अतीक अहमद की सुप्रीम कोर्ट में याचिका- पुलिस अभिरक्षा में हत्या की आशंका के चलते सुरक्षा की मांग- No relief। फिर फेक encounters और पुलिस के घेरे में सुनियोजित हत्याएँ तो होनी ही हैं। कोई आश्चर्य नहीं कि अतीक के शेष बेटे भी मारे जाएं!”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.