इंडिया न्यूज़: (shopkeeper advantage) अक्सर ऐसा होता है कि, कोई समान जब दुकान से खरीदते हैं, तो जितना किसी समान के पैकेट पे रेंज लिखा होता हैं, उतने मे ही दुकानदार हमें बेचता है। ऐसा ही मोबाइल फोन के साथ भी होता है। हमारे दिमाग मे हमेसा ख्याल आता है, कि मोबाइल फोन का प्राइज जितना आनलाइन दिखता है। उतने में ही दुकानदार देता है और कभी- कभी तो उससे कम दाम मे भी बेच देता है। लेकिन क्या आपको पता है कि किसी भी मोबाइल के बिकने पर दुकानदार को कितनी कमाई होती है। तो आइये जानते है इसके बारे मे खास बातें ।
दुकानदार को एक मोबाइल पर मिलने वाला जो कमीशन होता है, उस मोबाइल की कंपनी, उसके मॉडल और दुकान के टाइप पर विशेष रूप से निर्भर करता है। अगर कोई दुकानदार किसी कंपनी की जब एजेंसी लेता है तो, वह अपना प्रॉफिट मार्जिन पहले ही अलग कर लेता है। इसलिए एक फोन, दुकान के हिसाब से यह तय होता है कि एक फोन पर कितना पैसा दुकानदार को बचेगा।
बता दें कि एक मोबाइल पर दुकानदार की प्रॉफिट राशि तय नही रहती। कुछ दुकानदारों ने इस बारे में बताया कि वे 10 हजार रुपये का कोई एक मोबाइल अगर बेचते हैं तो, उन्हें 400-500 रुपये तक की कमाई होती है। लेकिन अगर फोन ज्यादा महंगा होता है तो मुनाफा ज्यादा होता है। 20 हजार के फोन में 800 से 1000 रुपये तक की कमाई हो सकती है। दुकानदार द्वारा एक फोन पर 5 फीसदी तक की कमाई होती है।
ये भी पढ़े- ब्लिंकिट ऐप को किया गया बंद, ऐप के डिलीवरी पार्टनर चल रहे हड़ताल पर, जानिए आखिर क्या है इसके पीछे की वजह
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.