इंडिया न्यूज़ : दिल्ली में आज सुबह से दोपहरी तक चिलचिलाती धूप के बाद शाम को आसमान में अचानक काले बादल छाए। काले बादलों के साथ गुरुवार ढलती शाम तक झमाझम बारिश शुरू हुई। बता दें, झमाझम बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया। इस झमाझम बारिश से पहले अप्रैल महीने में गर्मी का प्रकोप से लोग काफी परेशान थे। लेकिन आज की झमाझम बारिश का लोग सड़कों पर आनंद लेते नजर आए।
बता दें, आज की इस बारिश से पहले लोगों का कहना था कि सुबह से शाम तक इतनी गर्मी हो रही है कि ‘उन्हें लगता है अब तो सुबह की बजाए सीधे दोपहर हो रही है। लोग हिट वेव से परेशान नजर आ रहे थे। गर्मी इतनी बढ़ गई थी कि तापमान की करे तो दिल्ली समेत कई राज्यों में पारा 40 पार हो गया था। कहर बरपाती हुई गर्मी को देखते हुए बिहार और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लू का अलर्ट जारी हुआ था । लेकिन इस बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया। गर्मी से पसीना पोछ रहे लोग इस बारिश में घूमते नजर आए।
वहीं दिल्ली में हुए बेमौसम बारिश पर मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि राजधानी दिल्ली से सटे इलाकों जैसे दक्षिणी दिल्ली (डेरामंडी) और एनसीआर (फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, बल्लभगढ़) के अलग-अलग इलाकों और आसपास के इलाकों में तोशाम, रोहतक, भिवानी, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, औरंगाबाद, होडल में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी। वहीं राजधानी से सटे राज्यों (हरियाणा) जहांगीराबाद, अनूपशहर, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू, देबाई, नरौरा, गभाना, जट्टारी, अतरौली, खैर, अलीगढ़, नंदगांव, इगलास, बरसाना (यूपी) भिवाड़ी, तिजारा (राजस्थान), होडल (हरियाणा) जट्टारी, खैर (यूपी) के आसपास के क्षेत्रों में अगले दो घंटों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की सम्भावना है।
ALSO RAED :http://हीट वेव से झुलस रहा पूरा देश, दिल्ली समेत कई राज्यों में पारा पहुंचा 40 के पार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.