KKR vs CSK: आईपीएल के 16वें सीजन का 33वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK) और कोलकाता नाइटराइडर्स(KKR) के बीच आज यानी रविवार (23 अप्रैल) को होगा। मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 7:30 बजे से शुरु होंगी। लगातार तीन मैचों में हार चुकी कोलकाता की टीम को चेन्नई खिलाफ मैच को अपने नाम कर जीत की पटरी पर वापस लैटना चाहेगी। वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने पिछले दोनों मैच जीते हैं और टीम चाहेगी की आज का मुकाबला जीत कर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करे। माही की टीम ने पिछले दो मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद को हराया है।
कोलकाता ने अपनी शुरुआत अच्छी की थी। लेकिन पिछले तीन मैचों में कोलकाता नाइटराइडर्स को सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। कोलकाता के अभी छह मैचों में चार अंक हैं।
जेसन रॉय पर होगी नजर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.