India News (इंडिया न्यूज), Same Sex Marriage दिल्ली: भारतीय LGBTQIA+ व्यक्तियों के माता-पिता ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में ‘विवाह समानता’ की दलील पर विचार करने की अपील की गई है।समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 18 अप्रैल से सुनवाई चल रही है।
समलैंगिक विवाह को मान्यता दिए जाने के मामले में बार-बार स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 की चर्चा की जा रहा है।याचिकाकर्ता ने मांग की है कि स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 में बदलाव किया जाए। याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी के मुताबिक, स्पेशल मैरिज एक्ट में शादी की कानूनी उम्र में बदलाव करने की मांग की गई है।
समलैंगिक विवाह के मामले में देखा जाए तो अगर पुरुष की पुरुष से शादी होती है तो उम्र 21 साल और स्त्री की स्त्री से शादी होती है तो उनकी 18 साल उम्र होनाआवश्यक है। साथ ही स्पेशल मैरिज एक्ट में ‘पुरुष और महिला की शादी’ की बात कही गई है, जिसे बदलकर ‘व्यक्ति’ लिखे जाने की मांग उठाई जा रही है।
ये भी पढ़ें- Same Sex Marriage: समलैंगिक विवाह की सुनवाई के दौरान गीता लूथरा ने दी ये दलील, कोर्ट में सुनवाई जारी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.