संबंधित खबरें
Jammu and Kashmir: बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 4 जवान शहीद, 32 घायल
मेरठ में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरने से कई घायल, मलबे में दबे पशु
किस दिन होगा केजरीवाल की किस्मत का फैसला? इस घोटाले में काट रहे हैं सजा
No Horn Please: हिमचाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रेशर हॉर्न बजाने पर वाहन उठा लेगी पुलिस
Himachal News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे दिन! जानें पूरी खबर
Rajasthan: चेतन शर्मा का इंडिया की अंडर-19 टीम में चयन, किराए के मकान में रहने के लिए नहीं थे पैसे
India News (इंडिया न्यूज़),Karnataka Election 2023, MP: कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में सभी पार्टियां दम – खम लगाकर प्रचार कर रही हैं। प्रचार के दौरान एक – दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। इतना ही नहीं एक दूसरे के बारे में बदजुबानी भी जोरों पर है। बता दें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देते हुए उन्हें जहरीले सांप की तरह बताया था। ऐसे में इस बयान को लेकर मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है बता दें चौहान का कहना है कि मोदी जी विषपान करने वाले नीलकंठ हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि कांग्रेस विषकुंभ बन गई है, मोदी जी के बारे में जहर ही फैलाती रहती है। कभी कहते हैं मोदी मौत के सौदागर हैं, कोई कहता है सारे मोदी चोर हैं, कोई कहता है कि मोदी जी सांप हैं, कोई उनको नीच बोलता है। ये सत्ता जाने की छटपटाहट है, जो बौखलाहट में बदल गया है इसलिए कांग्रेस के विषकुंभ से जहरीले बयान निकल रहे हैं। मगर मोदी जी विषपान करने वाले नीलकंठ हैं।
#WATCH कांग्रेस विषकुंभ बन गई है, मोदी जी के बारे में जहर ही फैलाती रहती है। कभी कहते हैं मोदी मौत के सौदागर हैं, कोई कहता है सारे मोदी चोर हैं, कोई कहता है कि मोदी जी सांप हैं, कोई उनको नीच बोलता है। ये सत्ता जाने की छटपटाहट है, जो बौखलाहट में बदल गया है इसलिए कांग्रेस के… pic.twitter.com/BgrFGrOUfi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2023
CM ने आगे कांग्रेस के तीन नेताओं पर निषाना साधते हुए कहा कि S.M.S(सिद्धरमैया, मल्लिकार्जुन खड़गे और शिवकुमार) कर्नाटक के विकास के लिए खतरनाक है। जिस तरह एक करप्ट मैसेज मोबाइल को खराब कर देता है, वैसे ही S.M.S कर्नाटक के भविष्य को तबाह और बर्बाद कर देगा। डबल इंजन की सरकार ही कर्नाटक को बचा सकती है।
कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधने हुए कहा था, “मोदी एक जहरीले सांप की तरह हैं। यदि आपको लगता है कि यह जहर है या नहीं और आप इसे चाटते हैं, तो आप मर चुके हैं। आप सोच सकते हैं: क्या यह जहर है? मोदी एक अच्छे इंसान हैं। उन्होंने इसे दिया है और हम इसे देखेंगे। यदि आप इसे चाटते हैं तो आप पूरी तरह से सो रहे हैं।
ये भी पढ़ें – Sonia Gandhi: मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान के बाद BJP नेता का पलटवार, सोनिया गांधी को कहा विष कन्या…..चीन और पाकिस्तान का एजेंट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.