संबंधित खबरें
IND vs AUS 1st Test: शर्मनाक! भारतीय टीम की फिसड्डी बल्लेबाजी, कंगारुओं के सामने 150 पर टेके घुटने, इन धुरंधरो की खली कमी
IPL 2025: सामने आई डेट, इस दिन शुरू होगा क्रिकेट का त्योहार, जानिए अगले तीन साल का शेड्यूल!
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने जीता टॉस, कंगारूओं के सामने पहले बैटिंग का फैसला, जानिए दोनों टीमों का प्लेइंग 11
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत चंदिला ने की भविष्यवाणी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 3-1 से होगी जीत
T20 मैच में पाकिस्तानी फैन ने दिखाया इमरान खान का पोस्टर, मिली ऐसी सजा, सुनकर खौल जाएगा पड़ोसी देश का खून
महिला हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 पर भारत ने जमाया कब्जा, चीन को किया परास्त, स्टार खिलाड़ी दीपिका ने टूर्नामेंट में किए 11 गोल
MI vs GT: आइपीएल के 16वें सीजन के 57वें मुकाबले को मुंबई ने 27 रनों से जीत लिया है। गुजरात टाइंटस से टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में 5B विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। जवाब में 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी। मुंबई के सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार पारी खेली। उन्होने 49 गेंदो में नाबाद 103 रन की पारी खेली।
राशिद खान ने गेदंबाजी और बल्लेबाजी दोनों में किया कमाल
गुजरात के लिए राशिद खान ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी शानदार की उन्होने 32 बॉल में 79 रनों की नाबाद पारी खेली। विजय शंकर ने 29, डेविड मिलर ने 44, राहुल तेवतिया ने 14 रन बनाए। इसके अलवा गुजरात का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकड़ा नहीं पार कर सका। मुंबई के अकाश माधवाल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय ने 2-2 विकेट झटके। वहीं जेसन बेहरनडॉर्फ ने 1 विकेट लिए।
Maiden IPL 5️⃣0️⃣ 👏
This has been some knock by @rashidkhan_19 👌
Follow the Match: https://t.co/o61rmJX1rD#TATAIPL | #MIvGT pic.twitter.com/nrr2fZlAuX
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2023
ऐसे गिरे गुजरात के विकेट
सूर्यकुमार यादव की पहली IPL सेंचुरी
सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंद पर नाबाद 103 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 210.20 के स्ट्राइक रेट से 11 चौके और 6 छक्के के मदद से यह स्कोर खड़ा किया। उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया। सूर्यकुमार विष्णु विनोद के साथ 42 गेंद पर 65 और कैमरून ग्रीन के साथ 18 गेंद पर 54 रन की नॉटआउट पार्टनरशिप की। ग्रीन के साथ पार्टनरशिप में सूर्या ने 15 गेंद पर 50 रन बनाए।
राशिद खान ने लिए 4 विकेट
गुजरात के गेंदबाज राशिद खान के अलावा कोई भी गेंदबाज नही चला। राशिद खान ने अपना पहला विकेट 7वें ओवर की पहली बॉल पर रोहित शर्मा को राहुल तेवतिया के हाथों कैच कराया। उसी ओनर के 5वीं बॉल पर राशिद ने ईशान किशन को LBW कर दिया। उसके बाद 9वें ओवर की आखिरी बॉल पर राशिद खान ने नेहल वाधेरा को बोल्ड किया। 17वें ओवर की आखिरी बॉल राशिद खान ने फुलर लेंथ लेग स्पिन फेंकी। टिम डेविड राशिद को ही कैच दे बैठे। डेविड ने 5 रन बनाए। राशिद खान के अलावा 16वें ओवर की आखिरी बॉल मोहित शर्मा ने फुल टॉस पर विष्णु विनोद कैच आउट हो गए।
देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वाधेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय और जेसन बेहरनडॉर्फ।
इम्पैक्ट प्लेयर : रमनदीप सिंह, माधवाल, ब्रेविस, संदीप वॉरियर और ऋतिक शौकीन।
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : शुभमन गिल, साई सुदर्शन, केएस भरत, शिवम मावी, आरएस साई किशोर।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.