India News (इंडिया न्यूज़), shivkumar : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती कर्नाटक के नए सीएम को चुनना है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा चल रही है कि, सिद्धारमैया और डी.के. शिवकुमार के बीच मतभेद है। मतभेद पर इस बात की ज्यादा चर्चा इसलिए है कि, दोनों ही कर्नाटक सीएम के उम्मीदवार हैं।
कुछ लोग कहते हैं कि सिद्धारमैया के साथ मेरे मतभेद हैं लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। मैंने कई बार पार्टी के लिए कुर्बानी दी है और सिद्धारमैया जी के साथ खड़ा हुआ हूं। मैंने सिद्धारमैया को सहयोग दिया है: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार,… pic.twitter.com/po7xH3Pwvb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2023
हालांकि, मतभेद की अफवाह फैलाने वालों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने कहा कि, कुछ लोग कहते हैं कि सिद्धारमैया के साथ मेरे मतभेद हैं लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। मैंने कई बार पार्टी के लिए कुर्बानी दी है और सिद्धारमैया जी के साथ खड़ा हुआ हूं। मैंने सिद्धारमैया को सहयोग दिया है।
मालूम हो, कर्नाटक में कांग्रेस का सीएम कौन होगा इस पर सस्पेंस लगातार बना हुआ है। हालांकि कर्नाटक के अगले सीएम पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पत्ते खोलते हुए इस ओर इशारा किया है कि सीएम पद के चहेरे पर फैसला कांग्रेस आलाकमान ही लेगा। खड़गे ने कहा है कि हमारे समीक्षक बैंगलुरु गए हैं, वे शाम में वहां पहुंचेंगे। इसके बाद कांग्रेस विधायक दल (CLP) की मीटिंग होगी। बैठक के बाद आलाकमान निर्णय लेगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.