India News (इंडिया न्यूज़),Dhruv Rathee, दिल्ली: सुदीप्तो सेन की हाल ही में रिलीज फिल्म, मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक इन दिनों देश भर में चर्चा में बनी हुई हैं। बता दें, ‘द केरल स्टोरी’ विवादों में घिरी होने के बावजूद भी 32 हजार महिलाओं के जबरन धर्मांतरण और उनके आईएसआईएस में शामिल होने की कहानी पर आधारित तमाम विवादों के बीच आखिरकार 5 मई शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। और फिल्म ने अपने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग कर मात्र 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बड़ी-बड़ी कमर्शियल फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए साल 2023 की पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली और दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
जिसके बाद अब ‘द केरला स्टोरी, पर ट्रू ऑर फेक’ नाम से एक वीडियो बना फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी पिछले कई दिनों ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल बता दें, ध्रुव ने अपने यूट्यूब चैनल पर हाल ही में एक ‘द केरला स्टोरी, पर वीडियो बना शेयर किया था। जिस देखने के बाद से ट्विटर यूजर्स ट्वीट कर वीडियो की सराहना और आलोचना दोनों कर रहे थे। लेकिन अब कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ट्रोलिंग से आगे बढ़ हैरेसमेंट कर रहे हैं।
दरअसल बता दें, ध्रुव ने बीते दिनों अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कुछ मैसेजस का स्क्रीन शॉट ले कैप्शन में “मेरे बीवी, जो विदेशी नागरिक हैं, उन्हें पिछले कुछ दिनों से ऐसे मेसेज आ रहे हैं। पहले तीन इंस्टाग्राम मैसेज हैं। और आखिरी फोटो उन ईमेल्स की है, जो मुझे मिल रहे हैं। मजे की बात ये है कि ये लोग सोचते हैं कि वो महिलाओं और राष्ट्र के विकास की परवाह करते हैं।” लिख ट्वीट कर जानकारी दी है। की कुछ लोग उनकी पत्नी जूली को मैसेजेस में गालियां और धमकियां मैसेज कर दे रहे है।
These are the kind of messages my foreigner wife has been receiving since past few days
First 3 are typical instagram messages she received, last one is typical type of emails I received. Irony is that these people probably think they care about women and development of nation. pic.twitter.com/6rKN6rxq99
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) May 18, 2023
यह भी पढ़ें: अगर परिणीति ना ठुकराती ये सुपरहिट फ़िल्म, तो दीपिका के हाथ नहीं लगता ये शानदार रोल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.