India News (इंडिया न्यूज़), Amardeep Singh Aujla will be the new MGS of Indian Army: ANI न्यूज़ एजेंसी| चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला को भारतीय सेना का नया मास्टर जनरल सस्ते सस्टेनेंस (MGS) के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्हें शांति और युद्ध दोनों बल्कि उच्च स्थिति तैयारी को बनाए रखने के लिए जिम्मेदारी दी गई है। इसकी जानकारी सेना के प्रवक्ता ने बीते शनिवार को दी।
Lt Gen Amardeep Singh Aujla appointed as Indian Army's new MGS
Read @ANI Story | https://t.co/mmTbIM1JGd#IndianArmy #MGS #AmardeepSinghAujla pic.twitter.com/4UmCiN9OWr
— ANI Digital (@ani_digital) May 20, 2023
औजला पिछले साल मई से चिनार कॉर्प्स संभाल रहे थे और एलओसी तथा वहां की आंतरिक को बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर उनकी भूमिका रही हाय राजपूताना राइफल्स रेजीमेंट में कमीशन औजला दिसंबर 1987 में सेना में शामिल हुए थे। अमरदीप सिंह ने कश्मीर घाटी में तीन कार्यक्रमों का संचालन किया है इसमें कश्मीर में कंपनी कमांडर रूप में प्रतिष्ठित 268 इंफेंट्री ब्रिगेड और उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के साथ 28 इन्फेंट्री डिवीजन शामिल है।
ये भी पढ़े- हिमाचल में बनेंगा मेगा हाईवे, जोड़ी जाएंगी पठानकोट सहित कई छावनियों को
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.