India news (इंडिया न्यूज़), Khunti district police arrested two associates of banned organization: झारखंड में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) को लेकर खूंटी के एसपी अमन कुमार जानकारी देते हुए बताया कि, इस प्रतिबंधित संगठन के दो सहयोगियों को खूंटी जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार कारतूस बरामद किया गया।
ट्विटर के द्वारा जानकारी देते हुए ‘एसपी अमन कुमार ने बताया कि, उन्हें इसकी गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रनिया थाना क्षेत्र के कोटाँगेर और गोहारोम में छिपा कर रखे गए 4720 राउंड जिंदा गोली(Insas/Hk33 और AK47 का), देसी कट्टा, 35 पीस डेटोनेटर, छह पिस्टल का मैगजीन समेत हथियार व बम बनाने में काम आने वाले कई सामान को बरामद किया।
Jharkhand | Lalit Kherwar and Shivnarayan Singh, two associates of banned Naxal organisation People's Liberation Front of India (PLFI) were arrested. A huge cache of arms, cartridges was recovered: Aman Kumar, SP, Khunti pic.twitter.com/xSmol0Tdij
— ANI (@ANI) May 25, 2023
प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के सुप्रीमो दिनेश गोप को एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी) ने नेपाल से गिरफ्तार किया था। उस पर झारखंड पुलिस ने 25 लाख और एनआईए ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। पिछले दो दशक से वह झारखंड के पांच-छह जिलों में आतंक का पर्याय बना हुआ था। झारखंड के अलावा बिहार और ओड़िशा में उसके खिलाफ कुल 102 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
ये भी पढ़े- कूनो नेशनल पार्क में दो शावकों की अचानक मौत, मादा चीता ज्वाला ने 24 मार्च को 4 शावकों को दिया था जन्म
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.