India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi : आज प्रधानमंत्री के रुप नरेंद्र मोदी को 9 साल पूरे हो चुके है। आज ही के दिन 26 मई 2014 को शाम के वक्त नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों सहित राष्ट्रपति भवन में शपथ ली थी। एक तरफ सरकार के नौ साल के कार्यकाल पर बीजेपी अपना पीठ थपथपा रही है। वहीं कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 9 सवाल पूछना चाहती है। बता दें, कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश ने दिल्ली में एक दस्तावेज जारी किया है। जिसका शीर्षक ‘9 साल 9 सवाल’ है।
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 9 सवाल पूछना चाहती है। हम उसी '9 साल 9 सवाल' के लिए एक दस्तावेज भी जारी कर रहे हैं: कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश, दिल्ली pic.twitter.com/HXbciS0jxR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2023
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के नए भवन का 28 मई को उद्घाटन करेंगे। लोकसभा सचिवालय की तरफ से यह जानकारी दी गई थी। जानकारी के अनुसार, नए संसद भवन के निर्माण का काम पूरा होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पीएम मोदी से इसके लोकार्पण का आग्रह किया था। अब पीएम मोदी ने 28 मई को लोकार्पण के लिए स्वीकृति दी है। बता दें, 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन हिंदुत्व विचारक वीडी सावरकर की जयंती पर होने जा रहा है।
also read ; http://नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे 25 दल , विपक्ष की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.