India News (इंडिया न्यूज़): (Golf) भारत के महान एथलीट मिल्खा सिंह (Milkha Singh) के पोते और गोल्फर जीव मिल्खा सिंह के पुत्र 13 वर्षीय हरजय मिल्खा सिंह ने गोल्फ में हाथ दिखाने शुरू कर दिए हैं। हरजय ने अंडर-13 यूएस किड्स यूरोपियन चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। उन्होंने रॉयल मसलबरा गोल्फ क्लब में तीन अंडर 69 का कार्ड खेलकर खिताब जीता। उन्होंने चार बोगी के मुकाबले सात बर्डी लगाईं।
सिर्फ हरजय ही नहीं बल्कि दूसरे भारतीय गोल्फरों के लिए यह सप्ताह अच्छा गया। अंडर-7 वर्ग में चंडीगढ़ के निहाल चीमा लांगनीड्री गोल्फ क्लब में दूसरे स्थान पर रहे। गुड़गांव की गोल्फर महरीन भाटिया अंडर-13-14 वर्ग में दूसरे स्थान पर रहीं। हरजय के पिता जीव मिल्खा सिंह स्कॉटलैंड में प्रतिष्ठित स्कॉटिश ओपन 2012 में जीत चुके हैं।
13 वर्षीय हरजय के दादा और भारत के महान एथलीट मिल्खा सिंह ने 1958 के राष्ट्रमंडल खेलों में कार्डिफ (वेल्स) में देश के लिए पहला एथलेटिक्स का स्वर्ण पदक जीता था। जीव मिल्खा सिंह कई यूरोपीय, जापान और एशियाई टूर को जीत चुके हैं। हरजय ने दो शॉट की बढ़त के साथ जॉर्डन बोथा को पराजित किया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.