India News (इंडिया न्यूज़), Hyundai Exter SUV, नई दिल्ली: मशहूर कार कंपनी हुंडई अपनी नई एसयूवी कार भारतीय बाजार में लॉन्च करने को तैयार है। हुंडई अपनी एक्सटर माइक्रो एसयूवी को वेन्यू के नीचे स्लॉट करते हुए 10 जुलाई को लॉन्च करेगी। ग्राहक 11,000 रुपये की राशि के साथ इसे अभी बुक कर सकते हैं। कार की बुकिंग अभी जारी है, हालांकि डिलीवरी जुलाई के आखिर में शुरू होने की संभावना है।
हुंडई एक्सटर नियोस और ऑरा प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, यानी इसमें केवल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन ही मिलेगा। इंजन 83bhp और 114Nm का पावर आउटपुट देगा और 5-स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड प्लस AMT ऑटोमैटिक होगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ एक सीएनजी मॉडल भी होगा। कार का 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन ई20 फ्यूल के लिए तैयार है।
हुंडई एक्सटर में बहुत सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही एक डैशकैम, 6 एयरबैग, एक रियर व्यू कैमरा, ईएससी, हिल-होल्ड असिस्ट, कनेक्टेड कार तकनीक, और ऑटोमैटिक हेडलैंप भी मिलेंगे।
एक्सटर सेगमेंट में कई तरह की वॉयस कमांड पर काम करने वाला पहला इलेक्ट्रिक सनरूफ भी है। हुंडई इसे EX, S, SX, SX(O), SX(O) कनेक्ट ट्रिम्स वैरियंट में लॉन्च की जाएगी। इसे 6 मोनोटोन और 3 ड्यूल टोन एक्सटीरियर ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिनमें 2 नए कलर शामिल हैं।
हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी में पैरामीट्रिक ग्रिल, एच-सिग्नेचर एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, स्किड प्लेट और टेल-लैंप में एच-सिग्नेचर लाइटिंग पैटर्न भी मौजूद है। ग्राउंड क्लीयरेंस के मामले में शानदार कार को स्पोर्टी लुक देने के लिए डायमेंड कट अलॉय भी है।
ये भी पढ़ें – भारतीय बाजार में इस महीने लॉन्च हो सकती हैं ये बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.