India News (इंडिया न्यूज़), Instagram outage in India, नई दिल्ली: मेटा के वीडियो-फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के एक बार फिर से डाउन होने की खबर है। आउटेज को ट्रैक करने वाली साइट डाउनडिटेक्टर ने इंस्टाग्राम के डाउन होने की पुष्टि की है। आज सुबह से ही यूजर्स को इंस्टाग्राम ऐप को एक्सेस करने और लॉगिन करने में दिक्कत आ रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि लगभग 56 प्रतिशत इंस्टाग्राम यूजर्स एप्लीकेशन को ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।
रिपोर्ट में कहा गया कि लगभग 21 प्रतिशत यूजर्स ने इंस्टाग्राम सर्वर में एरर आने की शिकायत की है। बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम के साथ ही फेसबुक पर भी आउटेड की शिकायत दर्ज की गई है। फेसबुक यूजर्स को टाइमलाइन रिफ्रेश करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्टाग्राम पर यूजर्स न तो पेज को रिफ्रेश कर पा रहे हैं और न ही वे कंटेंट को डाउनलोड कर पा रहे हैं। एप्लीकेशन डाउन होने को लेकर यूजर्स ने अलग-अलग तरह से रिएक्ट किया है। साथ ही लोग सोशल मीडिया में मीम्स भी शेयर कर रहे हैं।
बता दें कि इंस्टाग्राम आउटेज की समस्या पहली बार नहीं हुई है। एक महीने के अंदर यह दूसरी बार है जब यूजर्स को इस तरह की समस्या आ रही है। इससे पहले 21 मई को इंस्टाग्राम की सर्विस कई घंटे तक ठप पड़ी रही थी। फिलहाल इस आउटेज का कारण नहीं पता चल सका है।
ये भी पढ़ें – नए अवतार में लॉन्च हुई पैशन प्लस, इस बाइक से करेगी मुकाबला
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.