India News ( इंडिया न्यूज़ ) Indian High Commission in UK Attack Case: लंदन में भारतीय उच्चायोग परिसर में हुई तोड़ फोड़ की जांच भारत की जांच एजेंसी एनआईए (NIA) कर रही है। इस मामले में ऐजेंसी में घटना की सीसीटीवी वीडियो की मदद से 45 लोगों की तस्वीरें जारी की हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक लुकआउट नोटिस जारी करते हुए इन लोगों की पहचान की अपील की है। एजेंसी ने कहा कि जिनके पास भी इन लोगों के बारे में जानकारी हो वो एजेंसी को बताएं। ये लोग मार्च में लंदन में उच्चायोग में तोड़फोड़ करने और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के लिए जिम्मेदार थे।
बुधवार (14 जून) को एक ट्वीट में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा कि ये लोग भारतीय उच्चायोग, लंदन पर हमले में शामिल थे. अगर किसी के पास उनके बारे में कोई जानकारी है तो इसको शेयर करें।
National Investigation Agency requests for identification/information of the persons involved in an attack on the High Commission of India, in London. They caused grievous injury and disrespected the Indian National Flag: NIA pic.twitter.com/QkvzbctUIJ
— ANI (@ANI) June 14, 2023
इससे पहले NIA ने सोमवार (12 जून) को 5 वीडियो भी जारी किए थे और हिंसक प्रदर्शनों में शामिल व्यक्तियों की पहचान करने में आम जनता की मदद मांगी थी। बता दे कि इसी साल 19 मार्च को लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया था। इस दौरान खालिस्तान समर्थकों ने उच्चायोग की बिल्डिंग पर लगे तिरंगे को नीचे खींच लिया और उच्चायोग में तोड़फोड़ की थी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.