India News (इंडिया न्यूज़), Mahindra XUV700, नई दिल्ली: घरेलू वाहन निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra ने बुधवार यानी 14 जून को ऑस्ट्रेलिया में Mahindra XUV700 को लॉन्च कर दिया है। महिंद्रा ऑटो ग्लोबल के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर इसकी घोषणा की गई। ऑस्ट्रेलिया में ये एसयूवी कार होंडा सीआर-वी, मित्सुबिशी आउटलैंडर और निसान एक्स-ट्रेल से मुकाबला करेगी।
The wait is over Australia! Say hello to #XUV700, designed to take your driving experience to the next level.#MahindraAutoGlobal #Australia #Launch #Global @MahindraAus pic.twitter.com/HWVHzIBLFb
— Mahindra Auto Global (@MahindraGlobal) June 14, 2023
ऑस्ट्रेलिया में Mahindra XUV700 को दो वेरिएंट्स- AX7 और AX7L में लॉन्च किया गया है। हालांकि इसमें एकमात्र 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन व 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर है। वहां इलकी कीमत 36,990 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी लगभग 20.6 लाख रुपये है।
पावरट्रेन और गियरबॉक्स की बात करें तो XUV 700 में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 197 bhp की पावर और 380 Nm का टॉर्क पैदा करता है। ये इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ आता है जो केवल आगे के पहियों को पावर भेजता है। यह एसयूवी एवरेस्ट व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक, डैजलिंग सिल्वर, रेड रेज और ग्लोबल लॉन्च कलर- इलेक्ट्रिक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
XUV700 में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग (डुअल, फ्रंट-साइड और कर्टन), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, हिल होल्ड, हिल डिसेंट कंट्रोल, रोल स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी/ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट और एंटी-लॉक मौजूद हैं।
यह SUV एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) के साथ आती है। महिंद्रा XUV700 को 7 साल/150,000 किमी की वारंटी के साथ पेश कर रही है। साथ ही कंपनी इसी अवधि के लिए 24/7/365 रोडसाइड असिस्टेंस प्लान शामिल करेगी।
कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए ट्विन 10.25-इंच स्क्रीन, एप्पव कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, कनेक्टेड कार टेक, Sony 3D ऑडियो सिस्टम है। साथ ही इसमें 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक पार्क ब्रेक, इलेक्ट्रिक डोर हैंडल, वायरलेस चार्जिंग, DRLs के साथ LED हेडलाइट्स भी दिए गए हैं।
इसके अलाव XUV700 में पुश बटन स्टार्ट, 18 इंच के अलॉय व्हील, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और वाइपर, लेदरेट सीट्स, टीपीएमएस, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक सीट्स, लेदर स्टीयरिंग व्हील, गियर शिफ्टर और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील हैं।
ये भी पढ़ें- ओपनएआई ने लॉन्च किए GPT-3.5-Turbo और GPT-4 के नए अपग्रेड, मिलेगी फंक्शन कॉलिंग की क्षमता
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.