Know Skin Care According to Skin Tone : साफ- सुथरी और चमकती-दमकती त्वचा तो हर कोई पाना चाहता है। मगर इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप अपनी त्वचा को साफ रखें। चेहरे को साफ करने का एक तरीका होता है।
इस तरीके में सबसे मुख्य बात होती है कि आपको यह जानकारी हो कि आपकी त्वचा का टाइप क्या है। यदि चेहरे को त्वचा के टाइप के अनुसार साफ किया जाए तो वह अच्छी तरह से साफ होने के साथ-साथ चमकने और दमकने भी लगता है।
खासतौर पर चेहरे को साफ रखना बहुत जरूरी होता है क्योंकि यह सबसे ज्यादा एक्सपोज होता है और इसे सबसे ज्यादा धूल-मिट्टी और प्रदूषण का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आपको चेहरे को साफ रखना बहुत जरूरी होता है।
Oily Skin वाले लोगों को अपना खास ख्याल रखना होता है। Oily Skin की वजह से चेहरे पर दाने और मुहांसे भी काफी होते हैं। Oily Skin वाले लोगों को दिन में कम से कम 3 से 4 लीटर पानी पीना चाहिए और स्किन पर लाइट मॉइश्चराइज लगाना चाहिए।
इसके साथ ही दिन में दो कम से कम 3 बार फेसवॉश से चेहरा जरूर धोना चाहिए। ऐसा करने से चेहरे का Oil हट जाएगा और दाने और मुहांसों की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।
रूखी त्वचा यानी Dry Skin में कई बार काफी कसाव महसूस हो सकता है जिसके कारण जलन भी होने लगती है। ऐसी स्किन टाइप वालों को अपने चेहरे के लिए आॅयल बेस वाला मॉइश्चराइज यूज करना चाहिए।
Dry Skin फटी-फटी लगती है ऐसे में ड्राई स्किन वाले मॉइश्चराइज का ही प्रयोग करें और कम से कम 3 से 4 लीटर पानी पिएं। इसके साथ ही आप Oil बेस वाला सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें।
ऐसी स्किन टाइप के लोगों में टी-जोन यानी माथा, नाक और ठोड़ी की स्किन तैलीय और गाल ड्राई रहते हैं। ऐसी स्किन वाले लोगों को Oil -फ्री प्रोडक्ट्स का उपयोग करना चाहिए और खूब पानी पीना चाहिए। आप को अपने चेहरे को कम से कम दिन में 3 बार अच्छे से धोना भी चाहिए।
Sensitive Skin बहुत नाजुक होती है और कुछ भी मसालेदार खाने और नए प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से स्किन खराब हो जाती है। इसमें स्किन पर कसाव और खुजली रहती है। गर्मियों में त्वचा तैलीय रहती है और सर्दी में रूखी।
आपको हल्के क्लींजर, मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। चेहरे पर बहुत ज्यादा स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।
Normal Skin वाले लोगों को किसी भी मौसम में ज्यादा दिक्कत नहीं होती है। ऐसी स्किन न तो बहुत ज्यादा तैलीय होती है और न ही रूखी। आपको अपने चेहरे को दिन में 2 बार पानी से अच्छे से धोना चाहिए और धूप में जाने से 20 मिनट पहले Oil -फ्री सनस्क्रीन का प्रयोग करना चाहिए।
Know Skin Care According to Skin Tone
Also Read : Benefits of Eliachi tea: ये है इलायची वाली चाय बनाने का सही तरीका, डायबिटीज के मरीज जरूर करें सेवन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.