India News (इंडिया न्यूज़), Honda Unicorn, नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नए OBD2 कंप्लेंट 2023 यूनिकॉर्न को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में नए डियो एच-स्मार्ट को पेश किया था। 2023 यूनिकॉर्न की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1,09,800 रुपये रखी गई है। बाइक को 4 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इनमें पर्ल इग्नियस ब्लैक, इंपीरियल रेड मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक और पर्ल सायरन ब्लू शामिल हैं।
होंडा ने नई 2023 यूनिकॉर्न में BS6 OBD2 कंप्लेंट 160cc PGM-FI इंजन का उपयोग किया है। कंपनी का दावा है कि यह बेहतर प्रदर्शन और माइलेज प्रदान करता है। यह इंजन 7,500rpm पर 12.9bhp की पावर और 5,500rpm पर 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा ने इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है। यह कंपन को कम करने वाले काउंटरवेट बैलेंसर से भी लैस है। साथ ही यह कम से हाई आरपीएम पर तेज एक्सीलरेशन प्रदान करता है।
2023 होंडा यूनिकॉर्न सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर ट्यूबलेस टायर्स से लैस है। फ्लेक्सिबल डायमंड फ्रेम पर आधारित इस बाइक में रियर मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट दिया गया है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 187mm और व्हीलबेस 1335mm है। 2023 होंडा यूनिकॉर्न में साइड कवर, फ्रंट काउल पर क्रोम ट्रीटमेंट और फ्यूल टैंक पर 3डी होंडा विंग मार्क दिया गया है।
नई 2023 यूनिकॉर्न की सीट की ऊंचाई 715mm, फ्यूल टैंक की क्षमता 13 लीटर और मोटरसाइकिल का कुल वजन 140 किग्रा है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। होंडा ने नई यूनिकॉर्न के लिए 10 साल का स्पेशल वारंटी प्रोग्राम भी पेश किया है। इसमें 3 साल की स्टैंडर्ड और 7 साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के अध्यक्ष, सीईओ और प्रबंध निदेशक श्री सुत्सुमु ओटानी ने बाइक के लॉन्च पर कहा, “अपने 2-दशकों के अस्तित्व के दौरान, यूनिकॉर्न भारतीय मोटरसाइकिल चालकों के बीच एक पसंदीदा विकल्प बना हुआ है। यह नए उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के साथ पावर, माइलेज और कंफर्ट के लिए भी प्रतिबद्ध है।”
2023 होंडा यूनिकॉर्न का मुकाबला पल्सर एनएस 160 से होगा। इसमें एक 160.3cc BS6 इंजन मिलता है। यह 17.03 bhp की पावर और 14.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पल्सर एनएस 160 के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक के साथ एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
यह भी पढ़ें- अगले साल पेश हो सकती है ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार, सामने आई तस्वीर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.