India News (इंडिया न्यूज़), Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक परियोजना के शिलान्यास के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस और 4 बार से यूपी में सत्ता पर रही सपा-बसपा ने विकास के कार्य क्यों नहीं किए। पहले देश में घोटाले होते रहे थे। आज देश भ्रष्टाचार से मुक्त है। इस दौरान उन्होंने गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार मिलने पर बधाई भी दी।
सीएम योगी ने विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, पहले देश में घोटाले होते थे, लेकिन आज देश भ्रष्टाचार मुक्त है। पैसा लोगों के खाते में आ रहा है। लाभार्थी खुश हैं उन्हें मंच पर लाभ देते वक्त उनसे बात भी हो जाती है। कोई सोचता था कि गरीब के बैंक में खाते खुलेंगे? पहले दलाल उनका पैसा खा लेते थे। आज जनधन योजना के तहत 9 करोड़ लोगों के खाते खुले।
उन्होंने लोकसभा 2023 को लेकर कहा कि यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में केन्द्र में एक बार फिर BJP की सरकार बनानी है। जाति, पंथ और मजहब को पीछे छोड़कर विकास को आगे बढ़ाया है। अब बीजेपी को जीत दिलाने के लक्ष्य के लिए जी-जान से जुट जाएं।
सीएम ने कहा आज 80 करोड़ लोगों को देश और यूपी में 15 करोड़ लोगों को 3.5 साल से मुफ्त राशन मिल रहा है। हिंदुस्तान आज दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। पाकिस्तान में एक किलो आटे के लिए छीनाझपटी मची है। पाकिस्तान में लोग एक रोटी के लिए तरस रहा है. आज भारत दुनिया को नेतृत्व देने की सामर्थ्य रखता है।
ये भी पढ़ें- International Yoga Day 2023: इन योग से होते हैं कई फायदे शरीर के अंदर से लेकर बाहर तक मिलती है शांती
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.