India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Alliance: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम सामने आया है इसका नाम पीडीए बताया जा रहा है। हालांकि, इसको लेकर अभी पुख्ता सबूत नही है। सूत्रो के हवाले से विपक्षी गठबंधन का नाम PDA सामने आने को लेकर कांग्रेस ने हामी नही भरी है।
दूसरी तरफ सूत्रों ने PDA नाम के सुझाव का खंडन भी नहीं किया हालांकि, इसके हिंदी अनुवाद को पेचीदा जरूर बताया CPI के मुताबिक विपक्षी गठबंधन का नाम PDA देशभक्त लोकतांत्रिक गठबंधन होगा। वहीं इससे पहले अखिलेश यादव भी NDA के मुकाबले PDA पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक गठबंधन का नारा दे चुके हैं। विपक्षी दलों की अगली बैठक 12 से 14 जुलाई के बीच शिमला में होनी ये बैठक दो दिवसीय होगी जिसमें कई अहम फैसले होने हैं।
लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता को लेकर पटना में शुक्रवार (23 जून) को बैठक हुई थी, इस बैठक में कांग्रेस समेत कई दलों ने हिस्सा लिया। विपक्षी दलों की बैठक में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ विपक्षियों की राय अभी तक साफ नहीं हुई है।
इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार और विपक्ष के कई अन्य नेता पहुंचे।
ये भी पढ़ें- आपातकाल के 48 साल पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान, कांग्रेस पर साधा निशाना
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.