India News ( इंडिया न्यूज़ ) Nitin Gadkari : केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने हाल ही में एक कार्यक्रम में बताया कि बीते 9 साल में भारत का सड़क नेटवर्क 59 फीसदी बढ़कर दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। बता दें गडकरी ने अपने मंत्रालय के 9 साल के कामकाज का ब्यौरा देते हुए कहा है कि देश भर में हाईटेक हाईवेज का नेटवर्क लगातार बढ़ रहा है। गडकरी ने बताया कि देश में हाईवेज पर एक्सीडेंट रोकने और ब्लैक स्पॉट को खत्म करने के लिए मंत्रालय काम कर रहा है। गडकरी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज के समय में देश का सड़क नेटवर्क करीब 1,45,240 किलोमीटर है, जबकि वित्त वर्ष 2013-14 में यह सिर्फ 91,287 किलोमीटर ही था।
गडकरी ने फास्टैग के कारण यात्रा के दौरान अनुभव में आए बदलाव का जिक्र करते हुए कहा कि इसने टोल भुगतान में क्रांतिकारी परिवर्तन की जमीन तैयार की है। कैश लेन-देन की जरूरत खत्म हुई है। एक रिसर्च के अनुसार इससे अनुमानत: 70,000 करोड़ रुपये के ईंधन की बचत हुई है, क्योंकि लोगों का टोल प्लाजा में इंतजार खत्म हुआ है।
सरकार 2030 तक इसे 1,30000 करोड़ के स्तर तक ले जाना चाहती है। गडकरी ने बताया कि फास्टैग के इस्तेमाल टोल प्लाजा में प्रतीक्षा का समय घटकर 47 सेकेंड रह गया है। नौ साल पहले इसमें तीन मिनट के करीब लगते थे, लेकिन अब यह समय एक मिनट से भी कम है। सरकार इस समय को 30 सेकेंड के स्तर पर लाना चाहती है, जबकि 2047 तक इसे शून्य कर देने का लक्ष्य है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.