India News (इंडिया न्यूज़), Heavy Rain Became Problem: देश के कई राज्यों में बारिश का तांडव जारी है। बारिश की वजह से लोगों को आवागमन मे बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा। राजधानी दिल्ली और हिमांचल प्रदेश जैसे शहरों में भारी नुकसान की खबरे सामने आ रही है। दिल्ली में हालत इतनी खराब है कि जगह – जगह सड़क टूटने से लोगों को भारी ट्रैैफिक का सामना करना पड़ रहा है। बता दें ताजा जानकारी के अनुसार रोहिणी इलाके में भारी बारिश के बाद सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है। तो वहीं हिमाचल में एक ऐतिहासिक पुल ढ़ह गया है।
#WATCH दिल्ली: रोहिणी इलाके में भारी बारिश के बाद सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया। pic.twitter.com/jUnyo9gLKx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2023
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे से जारी बारिश (Rain) के बाद अब नदी नालों के ऊफान पर है। कई खौफनाक (Himachal Pradesh) वीडियो सामने आने लगे। मंडी जिले के औट में 50 साल पुराना पुल बह गया। कुल्लू की पर्यटन नगरी कसौल में पार्किंग से 10 गाड़ियां पार्वती नदी (Parvati River Kasol) में बह गई। इसी तरह कुल्लू में भी एक कार ब्यास नहीं में बही गई। कसोल में सड़क किनारे हाईवे पर यह गाड़ियां पार्क थी। मंडी के औट में कुल्लू-बंजार-लुहरी-रामपुर को जोड़ने वाला ये 50 साल पुराना पुल बह गया है।
#WATCH हिमाचल प्रदेश: राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मंडी में ऐतिहासिक पुल ढह गया। वीडियो की पुष्टि पुलिस द्वारा की गई है। pic.twitter.com/Wvg9PuWWcK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2023
हिमाचल के सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सभी से अपील है कि वे किसी भी नदी या जलाशय के पास न जाएं क्योंकि अगले 24 घंटों में और भारी बारिश होने की संभावना है… सभी को सतर्क रहना चाहिए और हमने प्रशासन को भी सभी सावधानियां बरतने और लोगों को सतर्क करने का निर्देश दिया है। तो वहीं दिल्ली में एक दिन के लिए स्कुल बंद करने की घोषणा की गई है।
ये भी पढ़ें – Canada Open 2023: सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, चीन की फैंग जी को हराया
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.