India News (इंडिया न्यूज़), Actor Arvind Kumar Death, मुंबई: सब टीवी के पॉपुलर शो ‘लापतागंज’ (Lapataganj) में चौरासिया का किरदार निभाने वाले एक्टर अरविंद कुमार (Arvind Kumar) अब इस दुनिया में नहीं रहे। एक्टर का 10 जुलाई को कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया है। ये दुखद खबर एक्टर रोहिताश्व गौर (Rohitashv Gaur) ने अपने फेसबुक पेज पर दी। इस खबर के सामने के बाद उनके फैंस और करीबियों को बड़ा झटका लगा है।
इस बारे में लापतागंज में एलिजा का किरदार निभाने वाले कृष्णा भट्ट ने बताया कि अरविंद 10 जुलाई की सुबह नयागांव में किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग करने निकले थे। लोकेशन के बाहर ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उन्हें तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
आपको बता दें कि ‘भाबी जी घर पर हैं’ फेम एक्टर रोहिताश्व ने एक मीडिया से बात करते हुए कहा, “हां दो दिन पहले उनका निधन हो गया और यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण खबर है। लापतागंज खत्म होने के बाद हम फोन पर बात करते थे। दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हुई। वह पैसों की तंगी की चलते बहुत तनाव में थे।”
रोहिताश्व ने कहा, “वो मुझसे इस बारे में बात करते थे क्योंकि कोरोना काल के बाद एक्टर्स के लिए चीजें बहुत कठिन हो गई थीं और वह भी संघर्ष कर रहे थे। ऐसे मुश्किल वक्त में एक्टर्स की मदद के लिए कोई आगे नहीं आता। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे काम मिला। तनाव ही दिल के दौरे का कारण बनता है। उनका परिवार गांव में था इसलिए मैंने कभी उनसे बात नहीं की। ना ही उनसे कभी नहीं मिला हूं।”
रोहिताश्व ने खुलासा किया कि दोस्तों का एक ग्रुप उनके परिवार की सहायता की योजना बना रहा है। उनकी पत्नी का नंबर मिल गया है। वह सभी मिलकर पत्नी और बच्चों की आर्थिक मदद करना चाहते हैं। रोहिताश्व ने बताया कि ‘भाबी जी घर पर हैं’ के को-एक्टर दीपेश भान की मौत के बात भी सभी लोग इकट्ठे हुए थे और उनके कर्ज को भरने के लिए पैसे जुटाए थे।
लापतागंज सीरियल सब टीवी पर अक्टूबर 2009 से 15 अगस्त 2014 तक प्रसारित हुआ था। अरविंद कुमार ने इसमें चौरसिया का किरदार निभाया था। बता दें, अरविंद कुमार ने साल 2004 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने सब टीवी के डेली शो लापतागंज में 5 साल तक चौरसिया का किरदार निभाया।
इसके अलावा वे क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया जैसे शोज में भी नजर आ चुके थे। साथ ही उन्होंने चीनी कम, अंडरट्रायल, रामा राम क्या है ड्रामा, मैडम चीफ मिनिस्टर जैसी फिल्मों में भी काम किया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.