India News (इंडिया न्यूज़),Bengal Elections Violence: भाजपा ने पश्चिम बंगाल में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और हिंसा के दौरान राज्य में महिलाओं के खिलाफ किए गए कथित अत्याचारों पर एक रिपोर्ट सौंपने के लिए पार्टी की महिला सांसदों की पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। बता दें पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुए हिंसा में 20 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं दर्जनों लोग घायल हुए और मतदान केंद्रों पर हमले किए गए।
भाजपा ने पश्चिम बंगाल में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और हिंसा के दौरान राज्य में महिलाओं के खिलाफ किए गए कथित अत्याचारों पर एक रिपोर्ट सौंपने के लिए पार्टी की महिला सांसदों की पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। pic.twitter.com/7yHJr9Myyb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2023
बता दें इससे पहले भाजपा ने पश्चिम बंगाल में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए चार सदस्यीय तथ्य-खोज समिति नियुक्त की थी। जो प्रभावित इलाकों का दौरा कर जल्द से जल्द बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को रिपोर्ट देगी।
पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कांफ्रेस में कहा था कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने सारे लोग मारे गए। 19 लोगों की मृत्यु हुई है उन्हें 2 लाख मुआवजा और विशेष होम गार्ड की नौकरी दी जाएगी। इनमें TMC के भी 10 लोग शामिल हैं। हम किसी पार्टी के रंग देखकर सहायता प्रदान नहीं करेंगे, जिनकी मृत्यु हुई है उन्हें सरकार की ओर से मुआवजा और नौकरी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें – Opposition Parties Meeting: मामता बनर्जी समेत ये नेता पहुंचे बैंगलोरु, विपक्षी बैठक में गठबंधन के नाम पर भी होनी है चर्चा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.