India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh: राजनांदगांव के डोंगरगांव क्षेत्र के बरगांव में एक किशोर नहाते समय नदी का बहाव तेज होने के कारण बह गया। दो किशोर नहाने के लिए शिवनाथ नदी के तट पर गए थे जिसमें से एक तेज बहाव वाले हिस्से में जाने के कारण बह गया। दूसरे किशोर ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बहाव के तेज होने के कारण बचा नहीं पाया। एसडीआरएफ की टीम, गोताखोरों और पुलिस विभाग की टीम किशोर की खोज करने में जुटि है। बता दें कि बहे किशोर का अभी तक कोई पता नही चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार निखिल हेमनानी और अनिरुद्ध पाठक बड़गांव पुल के पास शिवनाथ के तट पर नहाने गए थे। नहाने समय दोनों नदी में उतरे और अनिरुद्ध तेज बहाव वाले हिस्से में चला गया। इन दिनों छत्तिसगढ़ की शिवनाथ नदी अपने उफान पर है। जिसमें अनिरुद्ध बहा गया है। अनिरुद्ध को बहता देख उसके दोस्त निखिल ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं पाया। बहाव इतना तेज था कि अनिरुद्ध नदी में बहता चला गया। इसके बाद उसने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना मिलने पर परिजन, पुलिस और आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई।
फिलहाल अनिरुद्ध का कोई भी पता नहीं चल पाया है। रात होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया। सुबह फिर से अनिरुद्ध को ढूंढने का ऑपरेशन शुरू हो गया। इस संबंध में एसपी अभिषेक मीना ने बताया कि कल सूचना आई थी दो युवकों के बहने की, जिसमें से एक को रेस्क्यू किया गया था। टीम कल से घटनास्थल पर रेस्क्यु में लगी हुई है। अभी 24 घंटे से ज्यादा हो चुका है लेकिन नदी का बहाव तेज होने के कारण गोताखोरों को सफलता नहीं मिल पाई है। घटनास्थल पर एसडीआरएफ, गोताखोरों और पुलिस की टीम जुटी हुई है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बॉडी बह कर आगे चली गई होगी। हमारा प्रयास जारी है जल्द से जल्द बॉडी को रेस्क्यू कर लिया जाएगा।
जिले में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 2 दिनों में यह चौथा हादसा है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। इस बीच छोटी सी लापरवाही भी मौत का सबब बन सकती है। फिलहाल इस मामले में किशोर का पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि बॉडी बहकर नदी में आगे निकल गई होगी। टीम लगातार रेस्क्यू आपरेशन में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- Opposition Party Meeting: क्या विपक्षी दलों की बैठक में बदला जा सकता है UPA का नाम? केसी वेणुगोपाल दिया जवाब
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.