संबंधित खबरें
मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
Stray Dogs: बिलासपुर में आंवारा कुत्तों का आतंक, लॉ छात्रा पर किया हमला
छत्तीसगढ़ में इंडिगो फ्लाइट को मिली धमकी, इमरजेंसी हुई लैंडिग
ऑटो में बैठी थी महिला तभी पीठ पर किसी ने फेरा हाथ, पीछे मुड़ी तो कांप गई रूह, देखें सबसे डरावने 5 मिनट की झलक
खिचड़ी बनी जानलेवा, मौत से पटना में लोगों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
इंडिया न्यूज, मुंबई:
Bigg Boss 15 Update: Bigg Boss 15 की शुरूआत ही बेहद धमाकेदार हुई थी और दिन ये खेल नए मोड़ ले रहा है। दरअसल यह शो अब एक बहुत ही दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है। बिग बॉस के इस घर में जो दोस्त थे, वो दुश्मन बन गए हैं और जो दुश्मन थे वो अब दोस्त के रूप में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं मुख्य घर में ताला लग चुका है और
सभी कंटेस्टेंट को जंगल में बिना सुविधाओं के रहना पड़ रहा है, ऐसे में अब उन्हें बिग बॉस-15 के होने वाले विजेता की प्राइज मनी से पैसे खर्च करने पड़ेगे। ऐसे में अब आज देखना होगा कि जंगल में रहने वाले अन्य लोग घर में जाने या फिर शो छोड़ने में से क्या फैसला लेते हैं? वहीं विश्वसुंदरी घोषणा करती है कि अब जंगलवासियों के पास दो विकल्प हैं। या तो प्राइज मनी (Prize Money) से 25 लाख रुपये गंवाकर मुख्य घर में एंट्री करें या फिर ये शो छोड़ दें।
विश्वसुंदरी की इस घोषणा ने सभी जंगलवासियों को हैरान और परेशान कर डाला। वो भी तब जब टास्क का केवल एक राउंड बचा था। अब जंगलवासी विश्वसुंदरी की इस घोषणा के बाद क्या फैसला लेते हैं, ये आगामी एपिसोड में देखने को मिलेगा? टास्क के पिछले राउंड में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा पहले ही रुपये देने का फैसला कर चुके हैं।
प्रत्येक ने अपनी जेब से विजेता को 3.5 लाख रुपये देने का वादा किया। इसी की वजह से वो टिकट का पहला सेट जीतते में कामयाब रहे और मुख्य घर से सदस्य बने, इसके बाद दूसरे नंबर पर शमिता शेट्टी और विशाल कोटियन ने रुपये के लिए खेलने का फैसला किया। 8 लाख रुपये (4 लाख प्रत्येक व्यक्ति) देने पर दोनों सहमत होकर घर के अंदर एंटर होने पर राजी हुए। इस तरह से 25 रुपए से पहले ही 15 लाख रुपए कंटेस्टेंट अपने लिए खर्च कर चुके हैं।
इससे पहले के एपिसोड में यह देखने को मिला था कि तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा फैसला करते हैं कि वह साढे तीन लाख रुपये सभी को देंगे। वे टिकट का पहला सेट जीत गए थे। इसके बाद शमिता शेट्टी और विशाल कोटियन ने फैसला किया कि वे आठ लाख रुपये के लिए खेलेंगे और बाकी घरवालों को चार लाख रुपये देंगे।
Also Read: Aamir Khan Advertisement on Diwali विज्ञापन पर बड़ा बवाल, भड़के बीजेपी सांसद
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.