संबंधित खबरें
शिव की नगरी काशी से कभी नहीं लानी चाहिए ये 2 चीजें घर, पाप नहीं महापाप बन जाएगी आपकी ये भूल?
पूरे 9 साल के बाद इन 5 राशियों पर शांत हुआ मां काली का गुस्सा, अब जिंदगी में दिखेंगे दो बड़े बदलाव
शुक्र-शनि मिलकर बना रहे ऐसा भयंकर योग, 3 राशी वाले बनेंगे राजा, जानें क्या-क्या बदल जाएगा
इस विशेष समय में बेहद प्रबल रहता है राहु…बस इस प्रकार करनी होती है पूजा और भर देता है धन-धान्य से तिजोरी
महाभारत युद्ध के बाद तबाह होने वाला था भारत, नहीं बचता एक भी आदमी, जानें 18 दिनों तक ऐसा क्या हुआ?
महाभारत में दुर्योधन के कुकर्मों के बाद भी क्यों मिला स्वर्ग, और पांडवों को अपनी अच्छाई के बाद भी इस एक गलती के कारण झेलना पड़ा था स्वर्ग!
Karva Chauth fast during pregnancy
इंडिया न्यूज।
करवा चौथ का व्रत (Karva Chauth Varat 2021) अमूमन हर महिलए अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है। हालांकि, गर्भवती (pregnant) महिलाओं को व्रत रखने के लिए मना किया जाता है इसलिए कई प्रेगनेंट महिलाओं के मन में यह सवाल रहता है कि क्या वो करवा चौथ का व्रत रख सकती है और हां तो इस व्रत के दौरान उन्हें किन बातों का ध्यान रखना होगा। अधिकांश धर्मों में गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली मांओं के लिए कुछ छूट होती है। प्रेगनेंट महिलाएं भी अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखना चाहती हैं।
How To Do Karwa Chouth Varat Pooja During Periods
मासिक धर्म में ऐसे करें करवा चौथ व्रत का पालन
गर्भावस्था (pregnancy) के दौरान प्रेगनेंट महिला द्वारा लिए गए आहार के जरिए ही गर्भस्थ शिशु को पोषण मिलता है। यही वजह है कि प्रेगनेंसी के नौ महीनों में महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने के लिए कहा जाता है। क्योंकि उनके आहार पर ही शिशु का विकास निर्भर करता है। ऐसे में अगर प्रेगनेंट महिला व्रत रख ले और दिनभर कुछ न खाए तो बच्चा भी पूरा दिन भूखा रहता है जो कि उसके विकास के लिए सही नहीं है।
जो महिलाएं प्रेगनेंसी में व्रत रखना चाहती हैं वो दिनभर में फूड और फ्लूइड यानि तरल पदार्थ लेती रहें। इस दिन आप नारियल पानी, फ्रूट जूस, दूध और ताजे फल की स्मूदी ले सकती हैं। यदि आप पूरा दिन इन सब चीजों के बिना व्रत रखना चाहती हैं तो एक बार डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।
प्रेगनेंसी में लंबे समय तक भूखे रहने की वजह से पेट फूलने, एसिडिटी, मतली और असहज महसूस हो सकता है। यही वजह है कि गर्भवती महिलाओं को थोड़ी-थोड़ी देर में कुछ न कुछ खाते रहने की सलाह दी जाती है वरना उनकी तबियत खराब हो सकती है।
जो प्रेगनेंट महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखने का मन बना चुकी हैं। वो एक बात का और ध्यान रखें कि व्रत वाले दिन कोई भी ज्यादा मेहनत वाला काम न करें। ऐसा कोई भी काम न करें जिससे आपको जल्दी थकान हो। इससे आपकी तबियत बिगड़ सकती है।
वैसे जब आपके आस-पास सब कोई उपवास कर रहा होता है तब आपको उतनी असुविधा महसूस नहीं होती हैं लेकिन आपको अगर ज्यादा थकान महसूस हो रहा है तो इसको नजरअंदाज न करें। विशेष रूप से जब आप प्रेगनेंट हो या पीरियड्स हुआ हो तो पर्याप्त मात्रा में नींद और आराम जरूर करें।
गायनेकोलोजिस्टऔर फर्टिलिटी ट्रीटमेंट एक्सपर्ट्स का कहना है कि गर्भवती महिलाओं को करवा चौथ का व्रत नहीं रखना चाहिए। इसकी वजह से कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या हो सकती है और ब्लड शुगर का लेवल भी बढ़ सकता है। हालांकि, अगर आप अपने पति के लिए व्रत रखना ही चाहती हैं तो पूरा दिन खाली पेट रहने की बजाय थोड़ी-थोड़ी देर में कुछ न कुछ खाती रहें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.