India News (इंडिया न्यूज़),Social Media News: इंस्टाग्राम के जरिए पहले देस्ती, फिर प्यार, उसके बाद शादी, एसे मामले अधिक आने लगे हैं। इसी तरह का एक मामला सामने आया है। पंजाब के नाबालिग लड़की को पंजाब पुलिस ने मधुबनी के हरलाखी पुलिस की मदद से हरलाखी थाना क्षेत्र के बरही गांव से बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी लड़की को भी गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार आरोपी लड़के की पहचान पतौना थाना क्षेत्र के नाहस रुपौली गांव निवासी सुभाष कुमार यादव के रूप में हुई है। लड़की पंजाब में रहती थी, जहां से डेढ़ माह पूर्व आरोपी लड़के ने लड़की को भगाकर ले आया और बरही गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर में छुपाकर रखा था।
उधर लड़की की मां के बयान पर पंजाब लुधियाना के सानेवाल थाना में धारा 152/23 दर्ज हुई थी। इस कार्रवाई में पंजाब पुलिस के एसआई श्याम लाल व केस के अनुसंधानकर्ता हेड कांस्टेबल बेयन्त सिंह व हरलाखी थाना के एएसआई अबुल कलाम एजाज समेत हरलाखी पुलिस बल की टीम शामिल थी। इधर हरलाखी पुलिस का कहना है कि कोर्ट से आदेश मिलने के बाद बरामद लड़की व आरोपी को पंजाब पुलिस के हवाले कर दी जाएगी।
आरोपी लड़के ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि इंस्टाग्राम से दोनों की दोस्ती हुई थी। उसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर दोनों ने शादी भी कर ली। लड़की ने मांग में सिंदूर भी लगाई थी और लड़के के साथ अपनी खुशी से प्यार और शादी दोनों की सहमति से कर लेने की बात पुलिस को बताई।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.