India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News,जयपुर: राजस्थान में जब से पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को मंत्री पद से हटाया गया है तब से वो लगातार सरकार के खिलाफ बयान दे रहे हैं। आज फिर उन्होंने बयान जारी कर कहा कि राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि मेरा चुनाव बीजेपी के खिलाफ होता है कांग्रेस तो यहां चार बार से है ही नहीं। मैं चुनाव तो बीजेपी के खिलाफ लडूंगा। 2008 में राजेंद्र गुढ़ा बसपा विधायक दल का नेता था और 6 सांसदों का हमने गहलोत जी के सरकार में मर्ज कराया था।
#WATCH मेरा चुनाव भाजपा के खिलाफ होता है। यहां कांग्रेस तो 4 बार से है ही नहीं। मैं चुनाव भाजपा के खिलाफ लडूंगा… अब वो(कांग्रेस) हम पर ये आरोप लगा रहे हैं कि हम भाजपा से मिले हुए हैं। राजस्थान महिला अत्याचार में पहले स्थान पर है। मैंने सिर्फ इतना कहा कि मणिपुर की बात करना ठीक… pic.twitter.com/dTG3ddqVAF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2023
राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि मेरा चुनाव बीजेपी के खिलाफ होता है कांग्रेस तो यहां चार बार से है ही नहीं। मैं चुनाव तो बीजेपी के खिलाफ लडूंगा। 2008 में राजेंद्र गुढ़ा बसपा विधायक दल का नेता था और 6 सांसदों का हमने गहलोत जी के सरकार में मर्ज कराया था और क्या मुर्गे ने जान दे दी और मजा नहीं आया गहलोत जी को। उसके बाद फिर 2018 में 6 विधायक फिर सरकार की उठापटक में हर बार उनके कहने से राज्य सभा में वोट दिया।
पूर्व मंत्री गुढ़ा ने आगे कहा कि हमारे पास बड़े-बड़े ऑफर थे, सबको ठुकरा के इनको समर्थन दिया। हमने यह से राज्य सभा में मनमोहन जी को जीता दिया, हमने बड़े-बड़े मुकुलवाशिनी जी को जीता दिया, हमने राज्य सभा में उनको जीता दिया और अपना पूरा समय उनको दे दिया। बाद में ओ मेरे ऊपर ये आरोप लगाए की मैं बीजेपी से मिला हुआ हूं। मैंने सिर्फ इतना बोला था कि मेरे विधानसभा में 20 साल की लड़की का सोते हुए रात में गला रेतकर हत्या कर दी।उन्होंने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा को व्यक्तिगत वोट मिलता है। राजेंद्र गुढ़ा किसी पार्टी से जीत कर नहीं आता अपनी दम पर आता है। कांग्रेस पार्टी में 50 प्रतिशत लोग अनुकंपा नियुक्ति वाले हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.