India News (इंडिया न्यूज़), Malana Dam, शिमला: हिमचाल के कुल्लू जिले के मलाणा गांव में दहशत फैल गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जिले में 86 मेगावाट के मलाणा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट बांध के गेटों में खराबी के कारण पानी ओवरफ्लो होने लगा। एक अधिकारी की तरफ से यह जानकारी दी गई।
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग के अनुसार, मलाणा बांध में पानी और गाद के जमाव को देखते हुए जैसे ही प्रशासन को मलाणा हाइड्रो पावर स्टेज-दो बांध के गेट ब्लॉक होने के कारण पार्वती नदी में जल स्तर बढ़ने की सूचना मिली तो अलर्ट जारी कर दिया गया। स्टेज-दो के बांध के गेट ब्लॉक होने से पानी ओवरफ्लो होने लगा।
📷 URGENT ALERT 📷
Malana stage 2 Dam gate malfunction causing water overflow into Parvati River. STAY AWAY for safety! Authorities are on it.Village residents, AVOID the river vicinity. PLEASE SHARE to spread awareness. Safety must be our priority#Malana2Dam#SafetyFirst pic.twitter.com/kMCbp3Jd6f— Information And Public Relations Department, HP (@dprhp) July 24, 2023
डीएम ने कहा कि ऐसे में बांध के फटने की आशंका को देखते हुए रिहायशी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और पार्वती नदी के किनारे कई रिहायशी इलाकों को खाली करा लिया गया है। बांध प्रबंधन को संकट को और बढ़ने से रोकने के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का निर्देश दिया गया है। बांध में पानी का स्तर खतरे की सीमा 30 क्यूसेक से नीचे है, इसलिए खतरे की कोई बात नहीं है।
बांध टूटने की आशंका को देखते हुए निचले इलाके के लोगों को खाली करा लिया गया है। पावर प्रोजेक्ट अथॉरिटी को गेट को जल्द संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि जान-माल का कोई नुकसान न हो। हिमाचल में लगातर बारिश हो रही है। मौसम विशेषज्ञों ने हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.