India News (इंडिया न्यूज़), Dimple Yadav: सपा सांसद डिंपल यादव ने मणिपुर चर्चा विवाद को लेकर अपने बयान में कहा कि मणिपुर की घटना बहुत बड़ी घटना है लेकिन सरकार इसे नज़रअंदाज़ कर रही है। विपक्ष की बस यही मांग है कि इसपर सदन में चर्चा हो… लोगों को इसपर अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए। सरकार को इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।
#WATCH मणिपुर की घटना बहुत बड़ी घटना है लेकिन सरकार इसे नज़रअंदाज़ कर रही है। विपक्ष की बस यही मांग है कि इसपर सदन में चर्चा हो… लोगों को इसपर अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए। सरकार को इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देना चाहिए: सपा सांसद डिंपल यादव, दिल्ली pic.twitter.com/xgBa8BffP8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2023
मणिपुर के मुद्दे को लेकर संसद के मानसून सत्र के दौरान दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हो रहा है। विपक्षी दल इस मुद्दे पर संसद में पीएम मोदी (PM Modi) के बयान और चर्चा की मांग कर रहे हैं। जबकि सत्ता पक्ष ने आरोप लगाया कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन विपक्षी नेता ही भाग रहे हैं। इन सबके बीच बुधवार (26 जुलाई) को विपक्ष ने लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। हालांकि मोदी सरकार इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बेफिक्र नजर आ रही है।
गौरतलब है मणिपुर में 3 मई से हिंसा का माहौल है। हाल ही में मणिपुर से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जो संसद में बिजेपी को घेरने के लए विपक्ष का मुद्दा बन गया। दरअसल, वीडियो कुछ लोगों की भीड़ में दो महिलाओं के साथ दरिंदगी करती हुई नजर आई थी। इसे 4 मई का वीडियो बताया जा रहा है। ऐसे में अब यह मुद्दा संसद के मॉनसून सत्र में छाया हुआ है। विपक्ष इस मुद्दे पर संसद में पीएम मोदी का बयान और विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है। जबकि सरकार गृहमंत्री अमित शाह के जवाब के साथ अल्पकालिक चर्चा चाहती है। लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान पर अड़ा है, और लगातार संसद के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहा है।
ये भी पढ़ें – Pm Modi ने कारगिल विजय दिवस के खास अवसर पर बलिदान देने वाले प्रत्येक वीर को पूरे राष्ट्र की तरफ से श्रद्धांजलि दी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.