India News (इंडिया न्यूज़),Patna News: हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत इसी महीने होने जा रही है, इसके लिए वंदे भारत का दूसरा रैक पटना पहुंच चुका है। पटना रांची वंदे भारत ट्रेन का सफल परिचालन होने के बाद बिहार वासियों को वंदे भारत की यह दूसरी सौगात मिलने जा रही है, वंदे भारत ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल यार्ड में रखी गई है। जहां पर मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है, मेंटेनेंस का काम पूरा होने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि इसी सप्ताह में वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा।
सफलतापूर्वक ट्रायल रन पूरा होने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि दूसरे सप्ताह में वंदे भारत ट्रेन का परिचालन पटना हावड़ा के बीच शुरू कर दिया जाएगा। बता दें की पटना से हावड़ा की दूरी 535 किलोमीटर है और उम्मीद लगाई जा रही है कि 5 से 6 घंटे में रेल यात्री वंदे भारत ट्रेन से सफर कर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा और ट्रायल के पहले मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है, ट्रायल के दौरान जो कुछ कमी नजर आएगी उसको ठीक किया जाएगा, उसके बाद ही रेल यात्रियों के लिए शुभारंभ किया जाएगा।
बता दें कि 8 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन पटना पहुंची है जिसमें 530 यात्रियों के बैठने की क्षमता है, इसमें दो पायलट कोच के अलावा 5 एसी चेयर कार श्रेणी और एक लग्जरी श्रेणी का कोच है। हालांकि पूर्व मध्य रेलवे की ओर से समय सारणी और ठहराव किस रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत को दिया गया है इसकी अभी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन जल्द ही रेलवे बोर्ड की ओर से समय सारणी और किराया तय करके पूर्व मध्य रेलवे को भेजा जाएगा, तब जाकर के स्पष्ट हो पाएगा।
अब बिहार वासियों को वंदे भारत ट्रेन की दूसरी सौगात मिल रही है, आरामदायक यात्रा के साथ कम समय में लंबी दूरी को तय करेंगे. अभी पटना से रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है और उम्मीद है की बहुत जल्द इसी महीने में पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ रेल यात्रियों के लिए किया जाएगा।
यह भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.