India News(इंडिया न्यूज),Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पाकिस्तान के 77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड कर पाकिस्तान के जनता को संदेश दिया है। पूर्व पीएम इमरान ने संदेश में कहा कि, पाकिस्तानियों को न्याय और समानता के लिए संघर्ष करना चाहिए क्योंकि केवल वही देश फलता-फूलता है जो न्याय और योग्यता को महत्व देता है।
जानकारी के लिए बता दें कि, पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी पाए जाने के बाद अभी तीन साल की जेल की सजा काट रहे है। जिस दैरान इमरान ने कहा कि, पाकिस्तान अल्लामा इकबाल और मोहम्मद अली जिन्ना का सपना था, जिनका पूरा संघर्ष मदीना जैसे राज्य की स्थापना कर भारत के मुसलमानों को आजाद कराना था, जिसके नेताओं ने दुनिया पर शासन किया।
वीडियो में संदेश देते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने कहा कि, ‘उन्होंने ऐसे पाकिस्तान का सपना देखा था जहां सबसे खास बात न्याय और समानता हो और कानून समाज के कमजोर वर्ग को शक्तिशाली लोगों से बचाए, न्याय को महत्व देने वाला समाज ही तरक्की करता है।
आगे संदेश वीडियो में इमरान ने ये भी कहा कि, ‘आप कहीं भी जाएं, आपको पाकिस्तान से बेहतर जगह नहीं मिलेगी। तो आइए पाकिस्तान की आजादी (अन्याय और असमानता के पंजे से) के लिए एक साथ संघर्ष करके इस देश को बेहतर बनाएं।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का भविष्य तभी उज्ज्वल होगा जब कानून के समक्ष सभी के साथ समान व्यवहार किया जाएगा।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.