India News (इंडिया न्यूज़), Rahul in Ladakh: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस वक्त लद्दाख के दौरे पर हैं। आज उन्होंने लद्दाख के बारे में जिक्र करते हुए सरकार पर आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि लद्दाख के लोगों के हिसाब से चीन ने लोगों के चरागाह की जमीन छीन ली है।
राहुल गांधी के आरोप पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर ही आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया जब चीन गलवान में घुसपैठ करने की सोच रहा था लेकिन राहुल गांधी चीन के अधिकारियों के साथ गुपचुप बैठक कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश का दर्ज़ा मांग रहा था जो कांग्रेस ने पिछले 75 सालों में नहीं दिया। देश का सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट लद्दाख में आ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के शासन में लद्दाख के लोगों तक पानी, बिजली, रसोई गैस पहुंची है।
… लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश का दर्ज़ा मांग रहा था जो कांग्रेस ने पिछले 75 सालों में नहीं दिया। देश का सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट लद्दाख में आ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के शासन में लद्दाख के लोगों तक पानी, बिजली, रसोई गैस पहुंची है… हमारी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया जब चीन… pic.twitter.com/Vki7PVFecw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 20, 2023
बता दें कि बीते लोकसभा मॉनसून सत्र के दौरान केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर ने न्यूजक्लिक वेब पोर्टल को लेकर कांग्रेस पर चीनी प्रोपोगंडा फैलाने का आरोप लगाया था। उन्होंने ये आरोप न्यूयार्क टाइम्स की एक रिपोर्ट सामने आने के बाद लगाया। इस रिपोर्ट पर न्यूयार्क टाइम्स ने दावा किया था कि चीन ने भारत विरोधी प्रोपोगंडा फैलाने के लिए न्यूजक्लिक को लगभग 35 करोड़ रुपए दिए थे।
आज 20 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व पीएम और अपने पिता राजीव गांधी को पैंगोंग त्सो के तट में श्रद्धाजंली अर्पित करने के बाद कहा कि लद्दाख में चिंता की बात यह है कि चीन ने जमीन छीन ली है। उन्होंने कहा “लोगों का कहना है कि चीन की सेना इलाके में घुस आई है और उनकी चरागाह जमीन छीन ली गई है, लेकिन PM मोदी ने कहा कि एक इंच भी जमीन नहीं छीनी गई, लेकिन ये सच नहीं है, आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.