India News (इंडिया न्यूज़), Bollywood News: 11 अगस्त को थिएटर्स में सनी देओल की फिल्म गदर 2 और अक्षय कुमार की OMG 2 रिलीज हुई थी। सेंसर बोर्ड की तरफ से दोनों ही फिल्मों में कई बदलाव किए गए थे और दोनों को सेंसर सर्टिफिकेट मिला था। अब खबर है कि शाहरुख खान की जवान को भी सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
जवान को U/A सर्टिफिकेट मिला है। इस सर्टिफिकेट का मतलब होता है कि हर उम्र के लोग इस फिल्म को देख सकते हैं, लेकिन 12 से कम उम्र के बच्चों के लिए पैरेंट्स की देखरेख जरूरी है। जवान के 7 सीन्स पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है। ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसमें शाहरुख के अलावा, नयनतारा, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति और रिद्धि डोगरा जैसे सितारे हैं
फिल्म के एक सीन में सुसाइड विजुअल्स को घटाया गया है बिना सिर डेड बॉडी वाले विजुअल्स को भी हटाने की सलाह मिली है। एक सीन में देश के राष्ट्रपति का जिक्र है उस सीन में राष्ट्रपति के बजाय हेड ऑफ स्टेट टर्म का इस्तेमाल करने को कहा गया है। ‘तब तक बेटा वोट डालने वाले डायलॉग में से ‘पैदा होके’ शब्द हटाय गया है। एक और दूसरे डायलॉग में ‘उंगली करना’ की जगह ‘उससे यूज करो’ किया गया है। वहीं एनएसजी (NSG) को बदलकर आईआईएसजी (IISG) किया गया है।
ये भी पढ़ें- CAG Recruitment 2023: CAG ने 773 प्रशासनिक सहायक के पदों पर भर्ती शुरु की, 7 सितंबर है आवेदन की अंतिम तिथि
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.