संबंधित खबरें
नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं
‘केंद्रीय अर्धसैनिक बल, CISF और पुलिस के जवान पैसे लेते हैं तो…’ रिश्वत लेने वालों पर CM Mamata ने ये क्या कह दिया?
चलती बस से कूदी लड़की, बस में फैली यौन शोषण की…महिला के मेडिकल से हुआ बड़ा खुलासा
UP के इन 5 जगहों में नहीं लगेगा कोई फोन कॉल, CM Yogi के इस फैसले से ‘खास समुदाय’ की हो गई खटिया खड़ी
यूपी में भेड़िया के बाद बाघ का आतंक! हमले में किसान को उतारा मौत के घाट
पहले फाड़े कपड़े, तोड़ दिए दांत और आंखे, फिर मार-मार कर किया अधमरा, महिला के साथ बदमाशों ने की सारे हदें पार
India News (इंडिया न्यूज़), India Bharat controversy: राष्ट्रपति भवन की तरफ से जी-20 समुह सम्मेलन में मेहमानों के निमंत्रण पत्र में ‘प्रेजिडेंट ऑफ भारत’ लेखने के बाद देश में भारत और इंडिया नाम को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। इसी इससे पहले सरकार की तरफ से अचानक संसद का विशेष सत्र बुलाने को लेकर कयास लगने लगे हैं कि सत्र में देश का भारत नाम को लेकर चर्चाएं हो सकती है। अटलकलें ये भी है कि इस सत्र में देश का नाम भारत को लेकर सरकार को विधेयक संसद में पेश कर सकती है। इसी बिच कई जगह ये चर्चाएं है कि देश का नाम इंडिया की जगह भारत कर देने पर करीब 14 हजार करोड़ से ज्यादा का खर्च हो सकता है। आज हम इस कंटेट के माध्यम से आपको बताएंगे कि आखिर एक देश का नाम बदलने पर देश को कितना खर्च उठाना पड़ सकता है।
आउटलुक इंडिया और ईटी की एक रिपोर्ट में देश का नाम बदलने को लेकर लिखा है कि देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत करने पर कुल मिलाकर खर्च लगभग 14304 करोड़ रुपये के करीब आ सकता है। गौरतलब है कि इसका पूरा कैलकुलेशन साउथ अफ्रीका के वकील डेरेन ऑलिवियर ने किया है। किसी देश का नाम बदलने पर आने वाले खर्चें को लेकर एक फॉर्मूला तैयार किया गया है। वहीं इससे पहले 2018 में स्वैजीलैंड का नाम बदलकर इस्वातीनि किया गया था। स्वैजीलैंड का नाम बदलने का मकसद कोलोनियल विचार धारा से छुटकारा पाना था। उस वक्त ऑलिवियर ने देश का नाम बदलने और उस पर होने वाले खर्च के कैलकुलेशन करने के लिए फॉर्मूला तैयार किया था।
ऑलिवियर के अनुसार बड़े कॉरपोरेट का एवरेज मार्केटिंग कॉस्ट उसके कुल रेवेन्यू का करीब 6 प्रतिशत होता है। वहीं रीब्रांडिंग में कंपनी के कुल मार्केटिंग बजट का 10 फीसदी तक खर्चा हो सकता है। ऑलिवियर के इस फॉर्मूले के मुताबिक स्वेजीलैंड का नाम इस्वातीनि करने में 60 मिलियन डॉलर का खर्च आ सकता है। वहीं अगर हम इस फॉमूले का यूज दूनिया की पांचवी सबसे बड़ी इकोनॉमी पर लागू करें तो वित्त वर्ष 2023 में देश का रेवेन्यू 23.84 लाख करोड़ रुपये था। इसमें टैक्स और नॉन टैक्स दोनों तरह के राजस्व शामिल थे।
बता दें कि इससे पहले देश का नाम बदलने को लेकर कई बार विचार किया गया। सैंविधान के निर्माण के दौरान भी देश का नाम भारत रखने को लेकर आवाजें उठाई गई हैं। एक बार खुद कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे को संसद में उठाया है। साल 1972 में श्रीलंका में भी नाम बदलने को लेकर करीब 40 साल का समय लगा। जिसमें इसका पुराने नाम सीलोन को हटाया गया।
ये भी पढ़ें –
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.