India News (इंडिया न्यूज), Car Windshield Washer Detergent Tablets: वीकेंड की शुरुआत होने वाली है। छुट्टी में बहुत से लोग अपनी गाड़ी की साफ सफाई पर ध्यान देते हैं। अक्सर हम आपको अपनी कार की देख रेख करने से जुड़ी अहम जानकारी देते रहते हैं। आज हम आपको आपके कार की विंडशील्ड को चकाचक करने के उपाय बताएंगे। आज बाजार में कई सारे वॉशर लिक्विड मौजूद हैं। बता दें कि वॉशर नोजल के माध्यम से विंडशील्ड पर छिड़काव किया जाता है।
बता दें कि लिक्विड कार विंडशील्ड से गंदगी, धूल और अन्य चीजों को अच्छे से साफ करने में मदद करता है। वॉशर लिक्विड को आमतौर पर दो चीजों से तैयार किया जाता है वह है पानी और डिटर्जेंट।जिसमें पानी विंडशील्ड को गीला करता है और डिटर्जेंट गंदगी हटाता है।
कार विंडशील्ड वॉशर लिक्विड के अलावा डिटर्जेंट टैबलेट भी मिल जाएंगे। इसे पानी में डालकर वॉशर लिक्विड पाइप में डालना पड़ता है। ऐसी टैबलेट ऑनलाइन भी आपको मिल जाएगी। बता दें कि आपको 10 टैबलेट की करीब 150 रुपये में मिल जाएंगे।
यह भी पढ़ें:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.