India News ( इंडिया न्यूज़ ) Mukesh Ambani Children Salary: भारत और एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के पास खूब दौलत है, लेकिन आज तक उन्होंने कोई वेतन नहीं लिया। पिछले तीन साल से मुकेश अंबानी बिना सैलरी के काम कर रहे हैं। अब उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए उनके तीनों बच्चे आकाश अंबानी (Akash Ambani), ईशा अंबानी (Isha Ambani ) और अनंत अंबानी ( Anant Ambani ) भी कोई सैलरी नहीं लेंगे। बता दें, मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों को सिर्फ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और कमेटियों की बैठकों में शामिल होने की फीस दी जाएगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आरआईएल की सालाना एजीएम में अपने तीनों बच्चों आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया था। जिसमें मुकेश अंबानी ने अपने तीनों बच्चों को अपनी ही कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किए जाने का एलान किया था। यह एलान अगस्त में आयोजित एनुअल जनरल मीटिंग यानी रिलायंस एजीएम में किया गया। वहीं मुकेश अंबानी खुद कई वर्ष से कोई वेतन नहीं ले रहे हैं।
मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे रिलायंस ग्रुप के अलग-अलग कार्य को देख रहे हैं। बता दें, बड़े बेटे आकाश अंबानी रिलायंस के टेलीकॉम कारोबार जिओ के बिजनेस को संभाल रहे हैं, तो वहीं बेटी ईशा अंबानी कंपनी के रिटेल बिजनेस रिलायंस रिटेल वेंचर्स की कमान संभाल रही हैं। इसके अलावा मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के एनर्जी और रिन्यूएअबल एनर्जी के बिजनेस को संभाल रहे हैं। अंबानी के तीनों बच्चे ही उनके कार्य को संभाल रहे हैं।
ये भी पढ़े- America: इंसानियत हुई शर्मसार, बेटी ने मां को लोहे के तवे से पीटकर मारडाला
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.