संबंधित खबरें
दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan, इस अंदाज में फैंस संग शेयर की खुशखबरी
इस्लाम में क्या और कैसे होते है एलोमिनी के नियम? तो फिर AR Rahman की एक्स वाइफ सायरा को कितना मिलेगा गुजारा भत्ता
'वो मेरी बेटी नहीं', जब Aishwarya Rai का नाम आते ही ऐसा बोल पड़ी थी Jaya Bachchan, सास-बहू के रिश्ते में क्या हुई ऐसी बात
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत का डर
आखिरकार Amitabh Bachchan ने अपने परिवार के लिए उठाया ये कदम, पोस्ट शेयर कर बोले- ‘शायद ही कभी बात करता हूं लेकिन…’
AR Rahman तलाक के बाद पत्नी सायरा को कितना देंगे गुजारा भत्ता? इस्लाम में एलोमिनी के नियम जान रह जाएंगे दंग
India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti Chopra and Raghav Chadha Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने 24 सितंबर 2023 को आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) संग शादी की थी। बता दें कि परिणीति ने अपनी शादी में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) का गोल्डन लहंगा पहना था। उन्होंने अपने वेडिंग लुक को फाइनल करते समय छोटी-छोटी बातों पर काफी ध्यान दिया था। उन्होंने न केवल एक विशेष रूप से कढ़ाई वाला घूंघट पहना और अपनी लव स्टोरी को दर्शाने वाले कस्टमाइज्ड कलीरे पहने, बल्कि एक स्पेशल एक्सेसरी के साथ अपनी नानी को भावनात्मक श्रद्धांजलि भी दी।
आपको बता दें कि डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने 27 सितंबर 2023 को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इस नए पोस्ट में उन्होंने खुलासा किया कि परिणीति ने अपने बड़े दिन पर अपनी नानी का छल्ला (एक पारंपरिक चाबी का गुच्छा) लटकन के रूप में कैरी किया था।
मनीष ने कैप्शन में डिटेल्स शेयर करते हुए लिखा, “कुछ डिटेलिंग सारा फर्क डालते हैं। मुझे स्पष्ट रूप से याद है कि मैंने परिणीति चोपड़ा के साथ लहंगे के डिज़ाइन पर चर्चा की थी, तो उन्होंने इसमें अपनी नानी की कीचेन जोड़ने के लिए कहा था। वो अपनी नानी को भावभीनी श्रद्धांजलि देना चाहती थीं, जो अपनी साड़ी में चाबियों के साथ वही छल्ला पहनती थीं, जो घर की महिला होने का प्रतीक था।”
मनीष ने आगे लिखा, “परिणीति के लिए, जब उनकी नानी घर के चारों ओर घूमती थीं, तो छल्ले की आवाज शक्ति और अनुग्रह की धुन थी। तभी मुझे पता चला कि हमें विरासत के उस टुकड़े को उनके लहंगे में जोड़ना चाहिए। बेशक, हमने कीचेन में और भी एलिमेंट्स जोड़े, जो राघव और परिणीति दोनों के लिए महत्वपूर्ण थे, जैसे- ‘लंदन आई’, संगीत नोट्स, ‘खंडा साहिब’ और बहुत कुछ।” मनीष ने ये भी लिखा, “यह सिर्फ एक वस्तु नहीं थी, बल्कि उनका एक ऐसा पीस था, जो परिणीति अपने स्पेशल दिन पर पहनना चाहती थीं।”
मनीष की इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिपोस्ट करते हुए परिणीति ने लिखा, “मैंने अपने स्पेशल डे पर अपनी नानी को याद किया। उनका एक पीस मेरे पास था। धन्यवाद मनीष।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.