India News (इंडिया न्यूज़) Jammu/Amritsar 30 सितम्बर: पाकिस्तान की नापाक हरकत रुकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में दो बार जम्मू कश्मीर के साम्बा सेक्टर और पंजाब के अमृतसर सेक्टर में ड्रोन की हरकत को नाकाम किया गया है। सीमा सुरक्षा बलों द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक “सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने 29 सितंबर की दोपहर को भारत पाकिस्तान सीमा के अमृतसर सेक्टर इंटरनेशनल बॉर्डर के रजातल गांव के ऊपर एक ड्रोन की हरकत को देखा जिसके तुरंत बाद जवानों ने मोर्चा संभालते हुए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।
कुछ घंटे के तलाशी अभियान के बाद धान के खेतों से चीन में निर्मित ड्रोन और उसके साथ लगी ड्रग्स की खेप को बरामद किया। सरहद पार से आई मादक पदार्थ की इस खेप को तस्करो ने एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल में डालकर ड्रोन से बाँदा था। लेकिन समय रहते सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तान और उसके तस्करों की इस कोशिश को नाकाम कर दिया।
वही बीती रात जम्मू के साम्बा सेक्टर इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कोलपुर गांव में भी पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन से घुसपैठ की कोशिश की गई। देर रात स्थानीय लोगों और BSF के जवानो ने ड्रोन की हरकत को देखते ही इलाके में अलर्ट जारी कर दिया। सुबह पहली रौशनी में इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। ताकि अगर ड्रोन के जरिये इलाके में कुछ ड्रॉप किया गया तो उसे ढूंढ निकला जा सके।
दरअसल सुरक्षाबलों द्वारा जम्मू कश्मीर में लगातार चलाये जा रहे ऑपरेशन में आतंकिओं के सफाये से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। आतंकी नेटवर्क को फिर से मजबूत करने के लिए ड्रोन की मदद से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी कर रहा है। मगर सुरक्षाबल भी लगातार पाकिस्तान की तमाम कोशिशों को नाकाम करने के लिए डटे हुए हैं।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.