संबंधित खबरें
Jalandhar Encounter : गन्ने के खेत में पुलिसवालों ने किया एनकाउंटर, 50 बार हुईं धांय-धांय, वीडियो देखकर कांप गए लोग
फिर खून के आंसू रोए 25 कश्मीरी पंडित, घाटी में हुआ ये दर्दनाक काम, वीडियो सामने आने पर CM उमर अब्दुल्ला की थू-थू
'भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं…', धीरेंद्र शास्त्री के इस कदम पर भड़क गए मौलाना रिजवी, कह डाली चौंकाने वाली बात
बदल गए ट्रेन रिजर्वेशन के नियम…ट्रैवल करने से पहले जान लें सारे नए बदलाव, अब ऐसे होगी टिकट बुकिंग
भरी महफिल में Rahul Gandhi के चेहरे पर दिखा हारे हुए हरियाणा का दर्द? Video में कही ऐसी बात…गूंजने लगे ठहाके
Mulayam Singh Birth Anniversary: 'बेटा छोड़ जा रहा हूं…', जनता से मुलायम सिंह ने कही ऐसी कौन सी बात, बदल गई अखिलेश यादव की जिंदगी?
India News(इंडिया न्यूज),Surya Grahan 2023: देश और दुनिया में धार्मिक दृष्टी से देखे तो सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण का कुछ अलग ही महत्व है। जिसके चलते जातकों के जीवन पर इनका शुभ और अशुभ, दोनों प्रकार से प्रभाव पड़ता है। हमारे शिर्षक और शुरुआत के पंक्ति से आपको ये तो आभास हो गया होगा कि, आज हम आपको इस साल के दूसरे सूर्य ग्रहण के बारे में बताने वाले है। जी हां इस साल का अक्टूबर महीना धार्मिक दृष्टी से अत्यधिक महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि इसी महीने में साल का दूसरा और आखिरी सूर्य और चंद्र ग्रहण पड़ने वाला है। सूर्य ग्रहण 12 अक्टूबर को लगेगा जबकि चंद्र ग्रहण इसके ठीक 15 दिन बाद यानि 28 अक्टूबर को पड़ेगा।
(Surya Grahan 2023)
चलिए अब आपको ग्रहण से पहले लगने वाले सूतक काल के बारे में बतातें है। जानकारी के लिए बता दें कि, ग्रहण से पहले का वो अशुभ समय माना जाता है जिसमें कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य वर्जित माना जाता है. मान्यताओं के मुताबिक इस दौरान पृथ्वी का वातावरण हानिकारक किरणों दूषित हो जाता है। इसलिए सूतक काल के दौरान सभी खाने की चीजों में तुलसी दल डालने के लिए भी कहा जाता है।
(Surya Grahan 2023)
इसके साथ बता दें कि, साल का आखिरी सूर्य सर्व पितृ अमावस्या पर यानि 14 अक्टूबकर को लगने जा रहा है. ये रात 08 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगा और 15 अक्टूबर को रात 02 बजकर 25 मिनट पर खत्म होगा. इस बार ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, ऐसे में इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। बता दें कि, साल का आखिरी में लगने वाला सू्र्य ग्रहण उत्तरी अमेरिका, अर्जेंटीना, कनाडा, मेक्सिको, हैती, बहामास, क्यूबा, और ब्राजील जैसी जगहों पर लगेगा।
(Surya Grahan 2023)
वहीं सूर्य ग्रहण के बाद इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आशंकि होगा जो 28 अक्टूबर को देर रात 01 बजकर 06 मिनट पर शुरू होगा और 02 बजकर 22 मिनट पर खत्म होगा। यानि एक तरह से चंद्र ग्रहण 29 अक्टूबर को लगेगा। ग्रहण का समय 01 घंटा 16 मिनट का रहेगा। ये ग्रहण भारत में दिखाई देगा, ऐसे में इसका सूतक काल भी मान्य होगा। सूतल समय 28 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगा और रात 2 बजकर 22 मिनट पर खत्म होगा। बता दें कि, इस साल चंद्र ग्रहण भारत, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका, हिंद महासागर, आर्कटिक और अंटार्कटिका में भी दिखाई देगा।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.