संबंधित खबरें
हिंदू ज्योतिष ने दिलीप कुमार को कैसे बनाया AR Rahman, पिता की इस वजह से अपनाया मुस्लिम धर्म
चाहकर भी वोट नहीं डाल सकते बॉलीवुड के ये 9 सितारे, भारत में कमाते हैं लेकिन असलियत जानकर चौंक जाएंगे फैंस
‘पीछे मुड़कर देखें तो हम हमेशा…’, AR Rahman के तलाक की घोषणा के बाद Virat Kohli ने किया चौंकाने वाला पोस्ट, बुरी तरह डरे Anushka Sharma के फैंस
A.R. Rahman की तलाक की घोषणा के तुरंत बाद उनकी बेसिस्ट Mohini Dey ने अपने पति को दिया तलाक, लोग बोले- ‘कुछ तो पक रही है खिचड़ी’
जान की धमकी के बीच Salman-Shah Rukh Khan के पोलिंग बूथ पर उठाया गया ये बड़ा कदम, नहीं भटक सकता कोई परिंदा
नेशनल टीवी पर फैमिली को लेकर ये क्या बोल गए अभिषेक, खोले घर के खुफिया राज, अमिताभ बच्चन भी नही रोक पाए अपने आंसू!
India News (इंडिया न्यूज़), Saba Azad On Relationship, दिल्ली: बॉलीवुड की हैंडसम हंक यानी कि ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद को परफेक्ट कपल की श्रेणी में तो ऐड नहीं किया जाता लेकिन उनको साथ में काफी खूबसूरत माना जाता है। दोनों को पिछले साल एक रेस्टोरेंट से हाथों में हाथ डाले बाहर निकलते हुए देखा गया था। जिसके बाद से कपल ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था, लेकिन सबा को बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक को डेट करने की वजह से ऑनलाइन ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर सबा ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए रिएक्शन सामने दिया है।
ट्रोलिंग का सबा के जीवन पर कितना प्रभाव पड़ता है। इस बारे में खुलकर करते हुए सबा ने कहा, “मैं एक बहुत ही प्राइवेट पर्सन हूं, मेरे आसपास हर कोई इसकी गारंटी देगा। मैं मुश्किल से बाहर निकलती हूं, मुझे घर पर रहना पसंद है। इसलिए, शुरुआत में यह बहुत मुश्किल था, वह डरावना था, मैं झूठ नहीं बोलूंगी, मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे में एक्सपोज हो गई। मैंने पहले ऐसा कभी महसूस नहीं किया था”
इसके साथ ही सबा को अपने और ऋतिक के रिश्ते के ऑफिशियल होने के बाद मिली नफरत के बारे में बात करते हैं हुए कई सारी बातों को साझा किया।
सबा कहती हैं, “मुझे उस जगह पर आने में काफी समय लग गया जहां मैं बाकी सभी चीजों को सफेद शोर के रूप में मानती हूं क्योंकि नफरत क्लियर है। मैं पत्थर की नहीं बनी हूं, ये हिट करता है। बकवास जैसा महसूस होता है। ऐसे भी दिन आते हैं जब आप जागते हैं और सोचते हैं कि ‘मैंने किसी के साथ क्या किया?’ ‘मैंने आपके साथ क्या किया?’ ‘मैं अपनी जिंदगी जी रही हूं, आप अपनी जिंदगी जिएं’ ‘आप मेरे ब्लड का इंतजार क्यों कर रहे हैं?’ कुछ पॉइंट पर आपको एहसास होता है कि आप इसके लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं कि लोग कैसे सोचते हैं और वे आप पर क्या थोप रहे हैं, वे क्या कर रहे हैं। इसका आपसे कोई लेना – देना नहीं है। एक बार जब आपको इसका एहसास हो जाता है, तो शांति कायम हो जाती है”
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.