India News (इंडिया न्यूज़), Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड में ‘शहंशाह’ के नाम से चर्चित अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस उम्र में भी कमाल का काम करते नजर आते हैं। बता दें कि इस फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें 5 दशक से ज्यादा का समय बीत चुका है। इस दौरान न सिर्फ उनके निभाए रोल यादगार बन गए, बल्कि बिग बी से जुड़ी कुछ ऐसी चीजें भी रही हैं, जो उनके किरदारों की तरह ही यादगार बन गईं। 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन 81वें जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे।
आपको बता दें कि उनके बर्थ डे को स्पेशल बनाने के लिए उनसे जुड़ी कुछ यादगार चीजों की नीलामी की गई है। ऑनलाइन ऑक्शन हाउस deRivaz & Ives की तरफ से 5 से 7 अक्टूबर के बीच बिग बी कुछ चीजों की नीलामी की गई, जिसमें चुनाव पब्लिसिटी कार्ड से लेकर फिल्म के पोस्टर तक शामिल थे। अमिताभ की कई चीजों की बिक्री हुई, लेकिन लोगों में उनके पब्लिसिटी कार्ड को खरीदने की दिलचस्पी सबसे ज्यादा रही, जिसे उन्होंने हिंदी में साइन किया था।
ये ऑक्शन ‘बच्चनेलिया’ टाइटल से आयोजित किया गया। अमिताभ बच्चन ने 1984 में लोक सभा का चुनाव लड़ा था। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और बहुत बड़े अंतर से हेमवती नंदन बहुगुणा को हराया था। उनका चुनाव पब्लिसिटी कार्ड तकरीबन 67,200 रुपये में बिका है।
इसके अलावा ब्लैक एंड व्हाइट में ली गईं अमिताभ बच्चन की कुछ फोटोज हैं, जो कि बिकी हैं। इसमें मोहम्मद अली के साथ बिग बी की फोटो शामिल है। अमिताभ बच्चन की उनके भाई अजिताभ बच्चन और पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ कम ही फोटो है। इसे भी ऑक्शन के लिए रखा गया था। इसके अलावा अमिताभ बच्चन की चुनिंदा ब्लॉकबस्टर फिल्में ‘जंजीर’, ‘दीवार’, ‘राम बलराम’, ‘जमीर’ और ‘शोले’ के शोकार्ड भी नीलाम किए गए। इन सबको कुल 50 हजार की कीमत में खरीदा गया। वहीं, ‘शोले’ में धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की दोस्ती वाले सीन को दिखाते हुए एक बॉक्स का भी ऑक्शन किया गया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.