India News (इंडिया न्यूज),Pakistan News:पाकिस्तान की राजनीति में पूर्व पीएम नवाज शरीख के आगमन के बाद सियायत गर्म हो गई है। वहीं नवाज के आगमन के बाद तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने नवाज शरीफ को चुनौती देते हुए कहा है कि, वह आगामी चुनाव में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज सुप्रीमो के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा है कि, उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि नवाज शरीफ किस क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरेंगे। बता दें कि, इमरान खान ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो जारी करते हुए ये बातें कही।
چیئرمین عمران خان پہلے ہی کئی مواقع پر قوم کو ”لندن پلان“ کی تفصیلات سے آگاہ کر چکے تھے۔ مفرور نوازشریف کی واپسی سے یہ منصوبہ اسی انداز میں رو بہ عمل ہے جس کی توقع کی گئی تھی۔
عدالت سےسزایافتہ ایک مجرم کی تالیف و سہولت کیلئے ریاستی پروٹوکول،سرکاری وسائل اور عوام کے ٹیکس کے پیسے… pic.twitter.com/hXe6LnCmB5
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) October 22, 2023
वीडियो में आगे पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा कि, “नवाज चुनाव में जाने से पहले यह समान अवसर चाहते थे। मैं नवाज द्वारा चुने गए किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगा और मैं उन्हें आश्वासन देता हूं कि मैं उस निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी कैंपेन भी नहीं करूंगा। मैं आपको पाकिस्तानी लोगों की भावनाओं के बारे में बताऊंगा। चुनाव में उन्हें एहसास हो जाएगा कि यह देश ने बदल चुका है। यहां की जनता ऐसे लोगों को कभी वोट नहीं देगी, सोशल मीडिया ने लोगों को बदल दिया है। वे दिन गए जब सैन्य प्रतिष्ठान का संरक्षण प्राप्त था, वे निर्वाचित होते थे।
जानकारी के लिए बता दें कि, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ चार साल बाद लन्दन से पाकिस्तान लौटे हैं। जिसके बाद पाकिस्तान में चुनाव को देखते हुए सियायत में जबरदस्त गर्माहट देखने को मिल रही है। ऐसे में इमरान खान ने अपनी वीडियो में कहा है, “नवाज शरीफ इंतजार कर रहे थे कि एक बार मुझे जेल भेज दिया जाए और पीटीआई को खत्म कर दिया जाए। नवाज एंड कंपनी के खिलाफ भ्रष्टाचार के सभी मामले पहले ही बंद कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.