Azam Khan: आजम खां ने अजय राय से मिलने से किया इनकार
होम / Azam Khan: आजम खां ने अजय राय से मिलने से किया इनकार, जताई यह इच्छा

Azam Khan: आजम खां ने अजय राय से मिलने से किया इनकार, जताई यह इच्छा

Shanu kumari • LAST UPDATED : October 26, 2023, 5:03 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Azam Khan: आजम खां ने अजय राय से मिलने से किया इनकार, जताई यह इच्छा

India News (इंडिया न्यूज),  Sudhanshu Puri\ Azam Khan: प्रदेश के कद्दावर सपा नेता मोहम्मद आजम खां व उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही। फर्जी प्रमाण पत्र मामले में एक बार फिर आजम खां और उनका परिवार मुश्किलों के दौर से गुजर रहा है। एक बार फिर आजम खां और उनके परिवार को सलाखों के पीछे जाना पड़ा। विदित हो कि सपा नेता आजम खां व उनके परिवार के खिलाफ वर्ष 2019 के बाद करीब सौ से ज्यादा मुकदमे कायम हुए थे। जिसके बाद सपा नेता ने अपनी पत्नी तजीन फात्मा व बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ मिलकर फरवरी 2020 में कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।

27 माह तक जेल में काटे

जिसके बाद कोर्ट ने तीनों को जेल भेजने के आदेश कर दिए थे। इस आदेश के बाद पुलिस ने पहले उन्हें रामपुर जेल भेजा था। लेकिन बाद में अगले ही दिन सीतापुर जेल भेज दिया गया। सीतापुर जेल जाने के बाद तीनों को इसी जेल में शिफ्ट किया गया था। जेल जाने के बाद कोरोना का सीजन आ गया। आजम भी कोरोना के शिकार हुए। सपा नेता आजम खां करीब 27 माह तक जेल में रहे और फिर जमानत पर रिहा हुए। इससे पहले उनकी पत्नी डॉ.तजीन फात्मा व बेटे अब्दु्ल्ला आजम को जमानत मिलने के बाद सीतापुर जेल से रिहाई मिल गई थी।वहीं 27 माह सीतापुर जेल काटने में बाद अब एक बार फिर आजम को सीतापुर जेल भेजा गया है। यहां अब वह अकेले ही सीतापुर जेल में रहेंगे।

अचानक प्लान में बदलाव

आपको बता दें कि सपा नेता Azam Khan को पहले हरदोई और उनके बेटे को सीतापुर जेल में शिफ्ट करने की बात कही गई थी। लेकिन ऐन मौके पर अचानक प्लान बदल दिया गया। सुबह तड़के सपा नेता आजम खां को सीतापुर और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल के लिए रवाना किया गया। रामपुर जेल से निकलते वक्त सपा नेता आजम खां ने खुद के एनकाउंटर की भी आशंका जताई थी। उनकी इस दौरान गाड़ी में बैठने को लेकर भी पुलिस से तकरार देखने को मिली थी।

एमपीएमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला

जानकारी हो कि सपा नेता Azam Khan और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां व पत्नी डॉ. तजीन फात्मा दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में सात साल की सजा काट रहे हैं। 18 अक्तूबर को एमपीएमएलए कोर्ट ने उनको सात-सात साल की कैद व जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई थी। सजा के बाद पुलिस ने उनको रामपुर जेल भेज दिया था। शनिवार की रात में शासन से सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को रामपुर जेल से शिफ्ट करने के आदेश जारी किए गए थे। जिसके बाद रविवार की तड़के करीब 4.40 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को जेल के बैरक से बाहर निकाला गया।

साइड सीट पर बैठने की गुजारिश

जिसके बाद पुलिस ने दोनों को अलग-अलग गाड़ियों में बिठाया और फिर उनको कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां से ले जाया गया। जेल से निकलने के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए आजम खां ने कहा कि उनका एनकाउंटर हो सकता है। कुछ भी हो सकता है। इसके बाद गाड़ी में बैठने के दौरान भी उनकी पुलिस कर्मियों से नोकझोंक हुई।

सपा नेता Azam Khan को जब पुलिस एक कार में बिठाकर ले जा रही थी तो पुलिस अफसरों ने उन्हें कार की सीट पर बीच में बैठने की बात कही। इस पर आजम खां ने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने पुलिस से यह कहा कि हमारी उम्र का ख्याल रखो। हमारी कमर ठीक नहीं है। हम बीच में नहीं बैठ सकते। हम साइड वाली सीट पर ही बैठेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हाथ पैर तोड़ दो। लेकिन वह बीच सीट पर नहीं बैठेंगे। जिसके बाद पुलिस आजम खां को पुलिस वैन से सीतापुर जेल और उनके बेटे को पुलिस कैदी वाहन से हरदोई जेल ले गयी।

कांग्रेस प्रदेश से मिलने से मना किया

वही सीतापुर जेल के बाहर कल से लोगों का मिलने का तांता लगा हुआ है। लेकिन सप्ताह में एक ही मुलाकात संभव है जिसे लेकर सपा कार्यकर्ता अपने नेता से मुलाकात नहीं कर पा रहे हैं। सरकार व प्रशासन पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। वहीं आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी लखनऊ से चलकर सीतापुर जेल आजम खान से मिलने पहुंचे। लेकिन आजम खान ने मिलने से साफ मना कर दिया। इनके जगह उन्होंने परिवारजन व पैरोकारों से मिलने की बात कही है। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भी सरकार शासन और प्रशासन पर जमकर आरोप लगाए।

Also Read:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Lok Sabha Election 2024: नेहरू ने किया संविधान का विभाजन! इस मुस्लिम संगठन ने किया कांग्रेस पर हमला-Indianews
क्या गुजरात में खत्म होगा कांग्रेस के 25 साल का वनवास?
Salman Khan: बॉलीवुड दबंग खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, मांगी 2 करोड़ की फिरौती
Ballia News: हादसा! बिहार पुलिस के जवानों से भरी बस पलटी, 30 गंभीर रूप से घायल
Accident in Gwalior: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा, मजदूर के शरीर में घुसे तीन सरिये, डॉक्टरों ने बचाई जान
Viral Video : जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बैरबॉक की चीन में हुई बेइज्जती! सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल, जाने क्या है इसके पीछे का सच
CG Weather: बारिश कर रही दिवाली का मजा किरकिरा! जानें मौसम पर अपडेट
ADVERTISEMENT