संबंधित खबरें
भरी महफिल में Rahul Gandhi के चेहरे पर दिखा हारे हुए हरियाणा का दर्द? Video में कही ऐसी बात…गूंजने लगे ठहाके
Haryana Fraud News: ऑनलाइन गेमिंग एप के नाम पर ठगी, पुलिस ने कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 9 आरोपी दबोचे
'सुनो मैं पानी…', दुल्हन ने सुहागरात पर सब्र की सारी हदें की पार! फिर दूल्हे ने शेयर की ऐसी कहानी सुनकर लोगों के छूटने लगे पसीने
साइंस टीचर की कुर्सी के नीचे लगाया बम, फिर रिमोट से कर दिया धमाका, बच्चों के शैतानी दिमाग से हिला हरियाणा का यह जिला
‘सरपंचनी को बुला दो, हमें भी थोड़ी फीलिंग…’, BJP विधायक सतपाल जांबा ने निकाले ऐसे घटिया शब्द, सुनते ही जनता करने लगी थू-थू; देखें Video
सड़क हादसे में सरकारी स्कूल की शिक्षिका की मौत, निजी स्कूल की बस ने मारी टक्कर
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
Sahityakar Samman Yojana Haryana: हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा साहित्यकार सम्मान योजना वर्ष 2020 के लिए विभिन्न सम्मानों हेतु साहित्यकारों का चयन कर लिया गया है। यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, जनसम्पर्क तथा भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि अकादमी अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा उपर्युक्त सम्मानों की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
अकादमी द्वारा समग्र लेखन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रदान किए जाने वाला आजीवन साहित्य साधना सम्मान (राशि 7 लाख रुपए) के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कथाकार, उपन्यासकार श्री ज्ञानप्रकाश विवेक, बहादुरगढ़ का चयन किया गया है। महाकवि सूरदास आजीवन साहित्य साधना सम्मान (राशि 5 लाख रुपए) सुपरिचित कवि एवं समालोचक डॉ. सुभाष रस्तोगी, अम्बाला छावनी को दिया जाएगा।
इसी प्रकार पंडित माधव प्रसाद मिश्र सम्मान (2.50 लाख रुपए) के लिए हिंदी एवं हरियाणवी के प्रसिद्ध रचनाकार श्री हरिकृष्ण द्विवेदी, कुरूक्षेत्र का चयन किया गया है। हिंदी साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए सुपरिचित कवि अमरजीत अमर, चंडीगढ़ को बाबू बालमुकुंद गुप्त सम्मान (2 लाख रुपए) प्रदान किया जाएगा। हिंदी पत्रकारिता के लिए दिए जाने वाले लाला देशबन्धु गुप्त सम्मान (2 लाख रुपए) के तहत दैनिक ट्रिब्यून के वरिष्ठ सम्पादक राजकुमार सिंह, चंडीगढ़ का चयन किया गया है।
हरियाणवी भाषा एवं साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सरोज दहिया, सोनीपत को जनकवि मेहर सिंह सम्मान (2 लाख रुपए) के लिए चुना गया है। राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा प्रदेश का नाम गौरवान्वित करने के लिए दिया जाने वाला हरियाणा गौरव सम्मान (2 लाख रुपए) श्रीमती सविता चड्डा, दिल्ली को दिया गया है। अकादमी के श्रेष्ठ महिला रचनाकार सम्मान (2 लाख रुपए) के लिए वरिष्ठ कथाकार श्रीमती कमलेश चौधरी, कुरूक्षेत्र का चयन किया गया है।
युवा पीढ़ी को सृजनात्मक लेखन के लिए प्रोत्साहित करने हेतु आरम्भ किए गए स्वामी विवेकानन्द स्वर्ण जयंती युवा लेखक सम्मान (50 हजार) के लिए सुश्री नंदिनी, रेवाड़ी का चयन किया गया है तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वर्ण जयंती युवा लेखक सम्मान (50 हजार) के लिए श्री पंकज सोनी, भिवानी का चयन किया गया है। डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि युवा साहित्यकारों के प्रोत्साहन के लिए अकादमी अध्यक्ष मुख्यमंत्री, हरियाणा के विशेष निर्देश पर अकादमी द्वारा वर्ष 2021 से 15 नए पुरस्कार आरम्भ किए गए हैं तथा युवा लेखक सम्मान के अंतर्गत दिए जाने वाले सम्मानों की संख्या दोगुनी करते हुए सम्मान राशि भी 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दी गई है।
Read More: अब डराने लगा है डेंगू, हरियाणा में हर रोज 200 से ज्यादा केस
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.